कहते है किस्मत के आगे किसी की नहीं चलती अगर किस्मत का सिक्का चलता है तो फकीर को अमीर बना देता है और राजा को रंक. ठीक ऐसा ही हुआ है कैरोलिना के एक शख्स के साथ जो महज 14 दिनों के भीतर 22 करोड़ का मालिक बन गया. जब ये बात सोशल मीडिया पर फैली तो ये शख्स चर्चाओं का विषय बन गया. रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स लॉटरी में 22 करोड़ जीता है.
14 दिन के भीतर बदली किस्मत
यूपीआई की रिपोर्ट के अनुसार कैरोलिना के एक शख्स ने 14 दिन के अंदर लगातार 2 बार लॉटरी जीत ली है. जिसमें पहले सात दिनों के भीतर उसने 40 हजार डॉलर जीते थे. वही दूसरे हफ्ते में उसी शख्स को 3 मिलियन डॉलर की लॉटरी आग गई थी. जो भारतीय रुपयों के हिसाब से 22 करोड़ होते है. इस शख्स की किस्मत को लेकर सोशल मीडिया में चर्चे हो रहे है.
बच्चे भी खुशी से झूम उठे
लॉटरी जितने वाले इस शख्स से जानकारी करने पर उसने बताया की वो खुद को भाग्यशाली व्यक्ति मानता है और इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद वो खुश है. उसने कहा कि उसने कभी सपने भी नहीं सोचा था कि वो इतनी जल्दी अमीर बन जाएगा. जब ये बात उसने अपने घरवालों को बताई तो उसके बच्चे भी खुशी से झूम उठे.
उस शख्स ने बताया कि पिछले 14 दिनों में उसका भाग्य काफी अच्छा रहा है. उसके भाग्य 2 हफ्ते के अंदर 2 बार चमका जिससे आज उसकी जिंदगी ही बदल गयी है. फिलहाल सोशल मीडिया में इस शख्स की चर्चाएं जोरो पर है.
यह भी पढ़े :- 2 लाख रुपये में नीलाम हुआ केक का टुकड़ा, जानिए केक की खासियत