लंदन में प्रिंस चार्ल्स और उनकी वाइफ डायना की शादी के केक का टुकड़ा 1850 पाउंड यानि 2 लाख भारतीय रुपयों में बिका है. बता दें ये केक का टुकड़ा पिछले चालीस साल से संग्रहित करके रखा गया था. जिसे उस समय 23 आधिकारिक हिस्सों में बांटा गया था. इस केक को ब्रिटिश शाही जोड़े के शादी के मौके पर परोसा गया था. जिसे नीलामी में ऊँची कीमत पर बेचा गया है.
किसको मिला था ये केक का टुकड़ा
23 हिस्सों में बांटे गये केक के टुकड़ों में से इस टुकड़े को क्वीन मदर के स्टाफ की एक सदस्य मोया स्मिथ को दिया गया था. उन्होंने इस केक को यादगार बनाने के लिए एक खास फिल्म के साथ इसे सरंक्षित कर दिया था. इस केक पर 29 जुलाई 1981 की डेट अंकित है. उनके परिवार द्वारा इस केक को 2008 में बेच दिया गया था.
केक को सरंक्षित करने वाले शख्स ने प्रिंस की शादी में मिले इस केक के टुकड़े को एक टिन में सुरक्षित करके रखा था. जिसपर हाथ से बना लेवल लगाया गया था. जिसमें लिखा गया था कि सावधानी से छुएं – राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी का केक”.
विशेष रूप से सजाया गया था केक
आपको बता दें प्रिंस चार्ल्स की शादी के मौके पर तैयार किये गये इस केक को खास पदार्थो से बनाया गया था. केक की सजावट के लिए बादाम की मिठाई से बने बेस में लाल, नीले और चांदी से सजे विस्तृत डिजाइन को सजाया हुआ था. जिसे शाही कोट ऑफ़ आर्म्स कहा जाता है.
केक की नीलामी के दौरान इसकी कीमत इतनी ज्यादा लग जाएगी. इसका अंदाजा नीलामी कर्ता को भी नहीं था. जहां नीलामी कर्ता इस एंटिक केक के टुकड़े के लिए 500 पाउंड की उम्मीद कर रहा था. वही गेरी लेयटन नाम के शख्स ने सबसे ज्यादा 1850 पाउंड की बोली लगा दी.
यह भी पढ़े :- दुनिया के 5 सबसे महंगे फल, जिन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है