Thursday, September 19, 2024

बेहिसाब खाने के बाद बिल्ली हो गई लोटपोट, वीडियो देख आप भी हंस पड़ेंगे

सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सी चीज़ वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अब इस बिल्ली को ही ले लीजिये। इस बिल्ली ने इतना खाना खा लिया कि अब इससे उठा ही नहीं जा रहा है। सोशल मीडिया के गलियारों में अब बिल्ली का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली अपनी भूख के आगे सबकुछ भूल जाती है जिसका नतीजा ये निकलता है कि वह इतना खा लेती है कि अपना संतुलन ही खो बैठती है।

cat

वाह रे चटोरी!

वीडियो में देखा जा सकता है कि खाने के प्लेट के पास ही बिल्ली फैलकर लेट जाती है और मस्ती से अंगड़ाई लेने लगती है। लोगों को बिल्ली का यह अनोखा वीडियो काफी पसंद आ रहा है। हर किसी की जुबान से बस एक ही बात निकल रही है ‘वाह रे चटोरी’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cute cats (@catvibesonline)

वायरल हो रहा वीडियो

मालूम हो, आपने बड़े से बड़े चटोरों को देखा होगा लेकिन क्या आपने किसी जानवर को इस तरह की हरकत करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो आज देख लीजिये। आज जिस वीडियो के विषय में हम बात कर रहे हैं उसमें एक बिल्ली इतना खा लेती है कि वह खाने की प्लेट के पास ही लोटपोट होने लगती है। बिल्ली का यह वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। यूजर्स को बिल्ली का मस्ती भरा अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है। कैटलवर्स को बिल्ली का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है जिसकी वजह से वे इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और भर-भरके प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here