Monday, January 13, 2025

जब इस गाने की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के कानों से निकलने लगा था खून, फिर भी नहीं रोकी शूटिंग

ऐश्वर्या रॉय ने दुनियाभर में अपने काम के दमपर खूब नाम कमाया है और इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन है. ऐश्वर्या ने हमेशा से ही बेहतर एक्टिंग के साथ-साथ शानदार डांस किया है. उनकी डांसिंग स्टाइल बॉलीवुड में काफी मशहूर है.

काम को लेकर ऐश्वर्या की लगन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की एक फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के कानों से खून निकलने लगा था. ये बेहद चौकाने वाला पल था जिसकी जानकारी आने के बाद सभी टीम मेंबर हैरान रह गए थे.

देवदास में हुई थी घटना-

ये घटना फिल्म देवदास की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म में एक गाना है डोला रे डोला। ये गाना एक समय पर हर किसी की जुबान पर होता था. ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित ने इस गाने में डांस किया था. गहनों से लदी दोनों अभिनेत्रियां जमकर नाची और इस गाने को सुपरहिट कर दिया। इसी गाने की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के कानों से खून निकलने लगा था.

ये थी वजह-

दरअसल कानों से खून निकलने की मुख्य वजह थी हेवी ज्वेलरी। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने बहुत अधिक गहने पहने थे. डोला रे डोला गाने की शूटिंग के दौरान तो और अधिक गहने दोनों ने पहने हुए थे. इसी दौरान ऐश्वर्या जब नाच रही थीं और गाने की शूटिंग हो रही थी तभी उनके कानों से खून निकलने लगा. हालाँकि ऐश्वर्या से ये बात नहीं कही।

जब गाने की शूटिंग पूरी हो गई तब ऐश्वर्या ने इस बारे में सभी को बताया। ऐश्वर्या की यह बात सुनकर सभी हैरान रहे गए और उनके काम के प्रति समर्पण की दाद देने लगे. ऐश्वर्या ने सोचा था की अगर शूटिंग के बीच वो इस बारे में किसी को बताएंगी तो शूटिंग रुक सकती है इस वजह से उन्होंने किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी.

नहीं दिखी शिकन-

अगर आप इस गाने को देखेंगे तो आपको जरा सा भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि ऐश्वर्या रॉय के कानों से खून निकल रहा है. ऐश्वर्या के इसी डेडिकेशन की वजह से उन्होंने लम्बे समय तक बॉलीवुड में राज किया था. आज भी उनकी फ़िल्में लोगों को खूब पसंद आती हैं. यह फिल्म भी बॉलीवुड के इतिहास में अमर हो गई और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था. आज भी इसके डायलॉग लोगों को मुंह जुबानी याद हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here