अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा होने के बाद स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। वहां फंसे दूसरे देशों के लोग जल्द से जल्द वापिस अपनी जमीन पर लौटना चाहते है। ऐसे में काफी भारतीय भी वहां फंसे हुए है और सरकार जल्द से जल्द उन्हें वापिस लाने के प्रयास में लगी हुई है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके वहां की स्थिति पर मानवाधिकारों को लेकर चिंता व्यक्त की है और भारत सरकार को जल्द से जल्द भारतीयों को वापिस लाने के लिए कहा है ।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है –
काबुल में मानवता की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मध्यस्थता और शांति-समझौते के लिए तत्काल सक्रिय होना चाहिए। भारत सरकार को वहाँ फँसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए तुरंत इंतज़ाम करने चाहिए। हर भारतीय का जीवन बचाना सरकार का कर्तव्य है।
अखिलेश यादव
बता दे कि काबुल में तालिबान के कब्जा होने के बाद अधिकतर देशों ने अपने दूतावास बंद कर दिए है । और अधिकारी वापिस अपने देश लौट गए है। अमेरिका ने भी अपने फंसे हुए लोगो को निकालना शुरू कर दिया है।
ट्वीट पर हुए ट्रोल
अखिलेश यादव के ट्वीट करने के बाद कुछ लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया । संजय पराशर नाम के एक यूजर ने लिखा – बहुत जल्द ही सभी विपक्षी दलों के आप जैसे युवा नेताओं को एक संयुक्त दल को अफगानिस्तान जाकर शांति पहल करनी चाहिए।
वहीं एक अन्य यूजर विक्रम तिवारी ने लिखा – मानवता व भाईचारा की बात करना आपके मुंह से शोभा नहीं देता। इतना कुछ होने के बाद भी यदि आप जैसे लोग तालिबानी को आतंकवादी नहीं कह सकते तो यकीन मानिए आपको मानवता पर बोलने का कोई हक़ नही है।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि सरकार अपना कर्तव्य निभाना जानती है । सारे भारतीय सुरक्षित वापिस लौटेंगे। पर आप कश्मीरी पंडितों पर कभी नही बोलते।