Monday, October 28, 2024

Capsule Gill का पहला लुक देखकर लोगों ने अक्षय कुमार को जमकर लताड़ा, बोले-एक और चिन्दी मूवी’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का फ़िल्मी सफर आजकल कुछ खास नहीं चल रहा. एक के बाद उनकी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. अक्षय कुमार की हाल ही में आई बड़े बजट की फिल्म पृथ्वीराज फ्लॉप हो गई. इसके बाद अब उनकी नई फिल्म Capsule Gill का पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर रिलीज होते ही लोग अक्षय कुमार पर बरस पड़े है.

लोगों ने कहा चिन्दी मूवी-
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जैसे ही अक्षय कुमार की आगामी फिल्म Capsule Gill का पोस्टर शेयर किया तो सोशल मीडिया में अक्षय कुमार ट्रोल होने लगे. लोग उन्हें तरह तरह की बातें कहने लगे. एक यूजर ने लिखा कि- ‘नकली बियर्ड, एक और चिन्दी मूवी, चक्की इज फिनिश्ड’.

इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- ये वही अक्षय कुमार हैं जब किसान धरने पर बैठे थे तो बोली तक नही निकल रही थी, जो कोई विदेशी बोलता था तो उनको बोलते थे कि हमारे इंटरनल मामले पर मत बोले वैसे अक्षय कुमार भारतीय थोड़े हैं ये तो कैनेडियन हैं”

https://twitter.com/ykumarsunil/status/1545435966210314240?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1545435966210314240%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-capsule-gill-akshay-kumar-untitled-movie-first-look-release-brutally-trolled-for-fake-beard-and-moustache-6760898.html

हुए ट्रोल-
अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म में लुक को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की नकली ढाढी मूछ लगातार फिल्म करता है. जल्दी फिल्म करने के चक्कर में डेडिकेशन को ध्यान नहीं रखा. आपको बता दें की अक्षय कुमार इस नई फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं लेकिन पोस्टर आते ही ये हाल है तो आगे क्या होगा’

ये है कहानी-
अक्षय कुमार की यह फिल्म जसवंत गिल की कहानी है. इन्होनें साल 1989 में रानीगंज कोलफील्ड में 64 लोगों की जान बचाई थी. तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा की ‘यह कन्फर्म हो गया है’. आपको बता दें की यह फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी और फिल्म को रुस्तम फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर टीनू सुरेश दासानी बनाएँगे’

pic source -twitter of taran adarsh

लगातार हो रहे ट्रोल-
आपको बता दें की अक्षय कुमार आजकल अपनी हर एक फिल्म को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म रक्षाबंधन का पोस्टर आया जिस पर वो ट्रोल हो गए. लोगों ने उन्हें कहा की हर बार सेम दाढ़ी लगाकर आ जाता है. कम से कम इसे तो बदल देता। वही अपनी फिल्म पृथ्वीराज में अपने लुक को लेकर भी अक्षय कुमार ट्रोल हुए थे.

पृथ्वीराज जैसी बड़े बजट की फिल्म फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने के मेकर्स कतरा रहे हैं. वही कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स होल्ड पर चले गए हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here