डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की बहुप्रतीक्षित फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं. इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार को दिखाया गया है. अक्षय कुमार में पृथ्वीराज चौहान का रोल किया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि यह काफी शानदार होने वाली है. लेकिन इसमें पृथ्वीराज के रोल के लिए डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद अक्षय कुमार नहीं बल्कि कोई और अभिनेता था.
जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा. पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार को नहीं लिया जाना था. अक्षय कुमार कभी भी इस फिल्म में डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं रहे.
ये है वो अभिनेता-
दोस्तों इस फिल्म में डायरेक्टर चंदप्रकाश द्विवेदी अक्षय कुमार नहीं बल्कि सनी देओल को मुख्य भूमिका में लेना चाहते थे. यह बात बहुत समय पहले फाइनल हो गई थी. फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग के दौरान ही सनी देओल को कास्ट करने का पूरा मन बना चुके डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी किसी वजह से इस फिल्म में उन्हें नहीं ले पाए.
दरअसल इसके बाद दोनों के बीच कोई बात भी नहीं हुई और अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया गया. कई सारी बातें ऐसी हुईं जिनकी वजह से सनी देओल को इस फिल्म में नहीं लिया जा सका.
हालाँकि इस फिल्म की स्क्रिप्ट डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के द्वारा साल 2010 में तैयार कर ली गई थी और उसमे सनी देओल को लेकर आने का मन भी था. लेकिन 2018 में यशराज फिल्म्स ने इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला लिया और फिर अक्षय कुमार को पृथ्वीराज के रोल के लिए फाइनल किया गया।
नजर आएँगे कई स्टार्स-
फिल्म पृथ्वीराज में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर को लिया गया है. इसके सूद और संजय दूत भी इस फिल्म में हैं. यह फिल्म राजस्थान में महान राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी है. अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज का रोल किया है तो वहीँ मानुषी ने उनकी पत्नी संयोगिता का रोल किया है. फिल्म का ट्रेलर बहुत शानदार लग रहा है और लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
अक्षय का बना मजाक-
इस फिल्म में पृथ्वीराज के रोल के लिए अक्षय को लिया गया है. सोशल मीडिया में अक्षय कुमार के लुक को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि अक्षय कुमार इस रोल के फिट नहीं हैं.