बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने टैलेंट के दमपर इंडस्ट्री में पहचान स्थापित की है। यही वजह है कि एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
बता दें, दीपिका अपनी फिल्मों के अलावा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के आउटफिट्स ट्रॉई करते हुए देखा जाता है। फैंस को उनका अतरंगी अवतार काफी पसंद भी आता है।
अब एक बार फिर अभिनेत्री ने अपने एक और टैलेंट से सभी को रुबरु करवाया है।
दीपिका को चढ़ा कविता लिखने का शौक
फिल्म जगत की इस डिंपल गर्ल ने अपने इंस्टा अकाउंट के जरिये अपनी उस प्रतिभा से लोगों को रुबरु करवाया है जिसके विषय में लोगों को कभी पता ही नहीं था। अभिनेत्री ने बीते दिन इंस्टा अकाउंट के जरिये एक कविता पोस्ट कर फैंस को बताया है कि उन्हें कविता लिखने का भी शौक है।
12 की उम्र में लिखी थी कविता
मालूम हो, दीपिका ने जो कविता सोशल मीडिया के जरिये साझा की है उसे अभिनेत्री ने महज़ 12 साल की उम्र में लिखा था। उस वक्त वे सातवीं क्लास में पढ़ रही थीं। इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट के जरिये किया है।
दीपिका की इस पोस्ट का टाइटल ‘आई एम’ है जिसे इंग्लिश में लिखा गया है। फैंस को उनका यह टैलेंट काफी पसंद आ रहा है। हर कोई उनकी इस कविता की तारीफ में कसीदे पढ़ता नज़र आ रहा है।
पठान में आएंगी नज़र
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अभिनेत्री को गहराइयां में देखा गया था। इस फिल्म में दीपिका के साथ जाने-माने अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे समेत तमाम एक्टर्स नज़र आए थे। इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने पति और हिंदी सिनेमा जगत के नामचीन एक्टर रणवीर सिंह के साथ 83 में काम किया था।
वहीं, अब बहुत जल्द दीपिका बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी कि शाहरुख खान के साथ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान में अहम भूमिका में नज़र आएंगी।