Thursday, September 12, 2024

तीन तलाक और हलाला नहीं था पसंद, 12 वी की छात्रा ने हिन्दू प्रेमी से की शादी, अब बताया जान का खतरा

मामला यूपी के बरेली का है जहां इंटर में पढ़ने वाली एक मुस्लिम छात्रा को हिन्दू लड़के से प्यार हो गया । छात्रा ने नाम बदलकर लुबना से आरोही कर लिया । और हिन्दू धर्म अपना लिया । छात्रा ने हिन्दू धर्म अपनाकर हिन्दू युवक से शादी भी कर ली है ।
लेकिन युवती का इस तरह दूसरे धर्म मे शादी करना उसके परिजनों को रास नही आया । जिसकी वजह से युवती की जान को खतरा बना हुआ है ।

एक ही मोहल्ले के है युवक युवती

नाम बदलकर लुबना से आरोही बनी युवती और उसका प्रेमी बॉबी एक ही मोहल्ले में रहते है । कई साल से दोनों की जान पहचान थी जो प्यार में बदल गयी और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की ठान ली । बीती 20 मई को दोनो ने घर छोड़ दिया और मंदिर में जाकर शादी कर ली ।

वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार

युवती ने युवक के साथ वीडियो जारी कर प्रशासन से जान की रक्षा करने की गुहार लगाई है । आरोही का कहना है कि उसके घरवाले इस शादी से खुश नही है इसलिए वे उसके साथ कुछ भी कर सकते है । प्रशासन उन्हें सुरक्षा प्रदान करे ताकि वे शांति से जीवन यापन कर सके ।

तीन तलाक और हलाला की वजह से छोड़ा धर्म , नही पहनेगी बुर्का और हिजाब

लुबना के अनुसार उसे मुस्लिम धर्म पसंद नहीं है क्योंकि तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथा है । अब आरोही बनने के साथ ही उसने बुर्का और हिजाब को त्याग दिया है । अब वह आरोही बनकर अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताएगी । वही युवक का भी यही कहना है कि वो आरोही से बहुत प्यार करता है और ताउम्र साथ रहेंगे । युवक का कहना है कि वह उसे जीवन भर खुश रखेगा । लेकिन अभी पुलिस और लड़की के घरवाले उसे परेशान कर रहे है ।

शादी कराने वाले पंडित ने भी बताया खुद को खतरा

आरोही और बॉबी ने घर छोड़ने के बाद एक मंदिर में जाकर शादी की।  शादी कराने वाले पंडित के के शंखधर के अनुसार दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है । दोनों की शादी हिन्दू पद्धति के साथ आर्य समाज के रीति रिवाजों से सम्पन्न कराई गई है । पंडित के अनुसार प्रेमी जोड़े के साथ उन्हें भी लड़की के परिजनों से जान का खतरा है ।

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here