कपिल शर्मा या उनका शो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. देश नहीं दुनिया में भी कपिल शर्मा का सिक्का चलता है. लेकिन हर कलाकार की ज़िन्दगी में आता है जब वह अंदर से टूट जाता है हिम्मत छोड़ देता है. ऐसे में कपिल शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. ऐसी कोई दिक्कत परेशानी नहीं जिसका सामना कपिल शर्मा को न करना पड़ा हो. कपिल शर्मा के बुरे दिनों का ज़िक्र भारती ने एक शो में किया… आइये जानते गहराई से.
भारती ने कपिल शर्मा की तारीफ में कहे शब्द
भारती सिंह संग हर्ष और फराह खान ने सिद्धार्थ कनन के शो में गए थे जहाँ भारती से पुछा गया की उन्हें कपिल शर्मा की कौनसी बात बेहद पसंद है. जवाब में भारती ने कहा की वे कभी गिवअप नहीं करते. उसके जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव आए लेकिन कपिल ने कभी भी गिवअप नहीं किया. लोग बोलते थे खत्म. अब ये खत्म. नशे में पड़ गया. अब कॉमेडी खत्म. मगर आज देखिए…
खुद कपिल शर्मा कुबूली थी नशे वाली बात
जानकारी के लिए बता दें की चंद रोज़ पहले कपिल शर्मा ने खुद यह बात कबूली थी की वे शराब पीने लगे थे. 2017 में आयी उनकी फिल्म फिरंगी की असफलता के बाद वे हिम्मत छोड़ चुके थे, उन्होंने बताया- “मैं स्टेज पर चढ़कर परफॉर्म नहीं कर सकता था. मैं एंग्जाइटी का शिकार था. मैं लगातार शूट्स कैंसल करने लगा था. मैं बहुत पीता था. मैंने अपने पेट डॉग के साथ खुद को ऑफिस में बंद कर लिया था. लोगों का भी भरोसा मुझसे उठने लगा था. काफी सारी दिक्कतों का मैं सामना कर रहा था.’
कपिल की मेहनत और भारती के बोल कहीं कहीं सच भी है, गिर कर उठने वाले कपिल ने कुछ रोज़ पहले नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी के ज़रिये डेब्यू किया है. इसके अलावा किस किसको प्यार करूँ में भी लोगो को खूब हंसाया है और साथ ही वे नंदिता दस की फिल्म में भी काम कर चुके है.