टीवी जगत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री चारु असोपा इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े ब्लॉग्स चैनल पर साझा करती रहती हैं जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में चारु ने अपनी बेटी को सुलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इस दौरान वे नन्ही सी बच्ची को गोद में लेकर बुरी तरह से रोती हुई नज़र आ रहीं थीं।
बेटी को गोद में लेकर भावुक हुईं एक्ट्रेस
बता दें, टीवी एक्ट्रेस चारु ने हाल ही में अपनी बेटी से जुड़ा एक ब्लॉग वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया था। इस दौरान वे अपनी बेटी को गोद में लिए नज़र आ रही थीं। इस वीडियो में वे अपनी बेटी के विषय में फैंस से बात करती नज़र आ रही थीं कि तभी वे फूट-फूट कर रोने लगीं। दरअसल, चारु अपने मां बनने के पलों को याद कर भावुक हो गईं थीं। वे उन लम्हों को याद कर इमोशनल हो गईं थीं जिसकी वजह से उनकी आंख भर आई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनना इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है।
मालूम हो, चारु असोपा ने फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की है। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था बाद में शादी कर ली थी। अब दोनों एक क्यूट सी बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। उनकी प्यारी सी इस बच्ची का नाम जियाना है।
राजीव और चारु के बीच अनबन
गौरतलब है, चारु और राजीव अक्सर अपने रिश्ते निजी रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों के बीच अनबन की खबरों से सोशल मीडिया पूरी तरह से पटा रहता है। कुछ महीनों पहले राजीव ने अपनी बेटी की एक तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट की थी।
इस तस्वीर के साथ सुष्मिता के भाई ने जो कैप्शन लिखा था उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। दरअसल, राजीव ने लिखा था कि, ‘जियाना, अपने डैडी के घर आ जाओ, ज्यादा ट्रैवल करना तुम्हारे लिए ठीक नहीं है… लंबे समय से तुम्हें देखा नहीं है… जल्दी आ जाओ और मेरे साथ खेलो।‘
बीकानेर में थी चारु
राजीव की इस पोस्ट से कयास लगाए जाने लगे थे कि चारु और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं था। दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बी दावा किया गया था कि चारु उस वक्त अपने घर बीकानेर में थीं। खास बात ये है कि वे काफी लंबे वक्त से यहां रह रही थीं जबकि उनके पति राजीव मुंबई में थे।
चारु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ विभिन्न विषयों पर बात करती रहती है । वे अक्सर यूट्यूब पर वीडियो ब्लॉग में नजर आती है।