गुज़रे ज़माने के दिग्गज अभिनेता दीपक तिजोरी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल में अपनी खास पहचान स्थापित की है। 90 के दशक की अधिकतर फिल्मों में दीपक तिजोरी को काफी पसंद किया जाता था। उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित होती थीं। लेकिन सिनेमा के इस बदलते दौर में दीपक ज्यादा दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में टिक नहीं सके और रिटायर हो गए।
इन फिल्मों में किया काम
अब एक्टर पूरी तरह से हिंदी सिनेमा से नदारद हो चुके हैं। पिछले कई वर्षों से उन्हें फिल्मी पर्दे पर नहीं देखा गया है। हालांकि, उनके फैंस आज भी उन्हें उनकी फिल्मों के जरिये याद करते हैं। जो जीता वही सिंकदर, कभी हां कभी ना, खिलाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले इस एक्टर ने असल जिंदगी में शिवानी तिजोरी से शादी की थी। इस शादी से दीपक एक खूबसूरत सी बच्ची के पिता बने।
सुंदरता में दीपक की बेटी ने छोड़ा एक्ट्रेसेस को पीछे
आज वह बच्ची इतनी बड़ी हो गई है कि फिल्मों में एंट्री के लिए तैयार है। बता दें, फिल्मी अभिनेता दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी सुंदरता के मामले में बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ देती हैं।
बता दें, सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहने वाली समारा अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज़ के जरिये तहलका मचाती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है। यही वजह है कि फैंस उन्हें बाकी स्टार किड्स के मुकाबले काफी अधिक पसंद करते हैं।
लाइमलाइट में रहती हैं समारा
यूं तो समारा का बॉलीवुड में कदम रखने का दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं है। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम भी नहीं है। हाल ही में समारा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इनमें समारा ने सिंपल साड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप कैरी किया था।
कब करेंगी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू?
जैसे ही समारा ने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड किया देखते ही देखते वे सुर्खियों में आ गईं। फैंस उन्हें बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से कंपेयर कर रहे हैं। हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि समारा कब बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं?
हालांकि, इसको लेकर दीपक तिजोरी या उनकी बेटी की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।