दिल्ली। फेस्टिव सीजन में सोने (Gold Price Today) के दाम में गिरावट दिखाई दी है। हालांकि, सोना सोमवार को 50,687 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को सोना का भाव मार्केट में 87 रुपये गिरकर 50,600 रुपये के स्तर पर खुला है। वहीं, नोएडा में मंगलवार को चांदी प्रति एक किलो 61350 बेची जा रही है।
सर्राफा मार्केट में सोने व चांदी का आज (20 अक्टूबर) का भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 182 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। सोना का भाव तेजी के साथ 51,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी के दाम 805 रुपये की तेजी के साथ 63,714 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 62,909 रुपये था।
अभी तक इतने गिरे सोने व चांदी के रेट
7 अगस्त 2020 को सोने व चांदी के भाव ने नए रेकॉर्ड स्तर को छूआ था। 7 अगस्त को सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 77,840 रुपये प्रति किलो का स्तर छुआ था। 7 अगस्त से लेकर अभी तक सोने के दाम 5500 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 15,800 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है।