Wednesday, September 11, 2024

“ओ यहां तो छोरी बैठी है” लड़की को प्लेन उड़ाते देख हरियाणवी महिला का किस्सा वायरल

हना खान कमर्शियल महिला पायलट है। ट्विटर पर एक्टिव रहती है । अभी बेटे दिनों उन्होंने फ्लाइट के दौरान हुआ एक वाकया शेयर किया है जो वायरल हो गया ।

हुआ कुछ यूं कि दिल्ली से गया कि फ्लाइट के दौरान एक हरियाणवी महिला ने क्रू देखने की इच्छा जताई । फ्लाइट का स्टाफ जब उन्हें लेकर केबिन में गया तो उस हरियाणवी महिला के मुंह से आश्चर्य में निकल गया – “ओ यहां तो छोरी बैठी है”

महिला के मुंह से ये शब्द सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गयी । दरसल उस वक्त फ्लाइट को महिला पायलट हना खान उड़ा रही थी । हरियाणवी महिला हना खान को पायलट के रूप में देखकर आश्चर्यचकित भी थी और खुश भी ।

पायलट हना खान ने इस किस्से को 15 नवम्बर को ट्विटर पर शेयर कर दिया । जिसके बाद ये ट्वीट वायरल हो गया । उनके ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रिया आने लगी ।

देखे हना खान का ट्वीट –

एक यूजर ने लिखा – एक रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सर्वाधिक महिला कमर्शियल पायलट है । और ये महिलाओं के लिए गर्व की बात है ।

महिला पायलट के ट्वीट को अभी तक हजारो लोगो मे रिट्वीट किया है और लगातार लाइक किया जा रहा है।

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here