फिलहाल बरसात का मौसम अपने पूरे शबाब पर है. बरसात के मौसम में हमारे कई जरूरी काम या तो छूट जाते है या समय से नहीं हो पाते. इस मौसम से स्किन इंफेक्शन सबसे ज्यादा फैलता है. अगर आप भी बरसात के मौसम में स्किन इंफेक्शन बसे जुंझ रहे है. तब यह लेख आपको आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए.
क्यों होता है बसारत में स्किन इंफेक्शन
अक्सर देखने मे आता है कि बरसात के मौसम में स्किन इंफेक्शन की प्रॉब्लम्स बढ़ने लगती है. ऐसे में हमें ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर आपको किन कारणों से स्किन प्रॉब्लम्स हो रही है.
- अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसटिव है. तब इस मौसम में आपको खुजली, रैश और रेडनेस की शिकायत होने लगती है.
- अगर किसी तरह से आपकी त्वचा में घुन ने प्रवेश कर लिया है. तो ये आपकी स्किन में खाज की समस्या उतपन्न कर सकते है. जिससे जल्दी नहीं निपटा गया तो परिणाम गम्भीर भी हो सकते है.
- एथलीट्स फुट यह एक फंगल इंफेक्शन होता है. जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है. आमतौर पर यह इंफेक्शन बारिश में होने वाली नमी से पनपता है.
- दाद भी एक ऐसा इंफेक्शन है जो इस मौसम में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. क्योंकि इस मौसम ने पसीना सूखता नहीं है और पसीना ही दाद को पनपने में सहायक होता है.
बचाव के उपाय
बरसात के मौसम में अगर आप स्किन इंफेक्शन से दूर रहना चाहते है तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
- बारिश में भीगने के बाद एक बार साफ पानी से जरूर नहा ले.
- बाहर से आने बाद जूतो की साफ सफाई का खास ख्याल रखे.
- नहाने के पानी मे एंटीसेप्टिक जरूर मिलाए. जैसे डिटॉल, सेवलोन आदि.
- नहाने के लिए आम साबुन की बजाय मेडिकेटेड साबुन का इस्तेमाल जरूर करें.
- एक बार पहने हुए कपड़े धोने के बाद ही इस्तेमाल करें.
- गीले कपड़ो में ज्यादा देर न रहे.
- बारिश के मौसम में आरामदायक कपड़े पहने.
- ज्यादा से ज्यादा पानी पिए.
- अपनी पर्सनल चीजें किसी के साथ शेयर न करें जैसे तौलिया, रुमाल, कपड़े, साबुन, पिलो आदि
इन टिप्स के जरिये आप बारिश के दौरान फैलने वाले इंफेक्शन से बच सकते है.
यह भी पढ़े :- घर बैठे आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराना है, तो अपनाए ये तरीका