Thursday, March 20, 2025

साउथ की फिल्मों को जॉन अब्राहम का ‘नो’, बोले- ‘क्षेत्रीय फिल्म में नहीं करूंगा काम’, जानिये वजह

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जॉन अब्रॉहम अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव न होने के बावजूद एक्टर की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है।

इन दिनों एक्टर अपनी आगामी फिल्म अटैक के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस और रकुलप्रीत सिंह नज़र आएंगी।

‘अटैक’ का प्रमोशन

बता दें, जॉन इन दिनों अटैक के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वे एक के बाद एक इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं और लोगों से थिएटर जाकर फिल्म देखने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा वे फिल्म को लेकर ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रैंसेस और इंटरव्यूज़ भी दे रहे हैं। इस बीच जॉन का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, जॉन ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान साउथ इंडस्ट्री को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसपर अब बहस छिड़ गई है।

साउथ इंडस्ट्री को लेकर जॉन ने दिया बड़ा बयान

एक इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से साउथ की फिल्मों में अपीयरेंस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा ही शॉकिंग जवाब दिया। जॉन ने कहा कि, “मैं कभी भी क्षेत्रीय फिल्म नहीं करूंगा। मैं एक हिंदी फिल्म हीरो हूं और वही रहूंगा। मैं सिर्फ साउथ की फिल्मों में होने के लिए सेकेंड लीड बनकर या किसी भी और बॉलीवुड सितारे की तरह वहां काम नहीं करूंगा।”

प्रभास की फिल्म में नहीं आएंगे नज़र

मालूम हो, पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के गलियारों में बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को लेकर अफवाह उड़ रही थी कि वे साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार में नज़र आएंगे। हालांकि, एक्टर के इस बयान से साफ हो गया है कि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा किसी और इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगे।

शुक्रवार को रिलीज़ होगी ‘अटैक’

गौरतलब है, कल यानी कि शुक्रवार को जॉन की मूवी अटैक का पहला पार्ट रिलीज़ होने जा रहा है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द जॉन शाहरुख खान स्टारर पठान में भी नज़र आएंगे। इससे पहले वे सत्यमेव जयते 2 में अहम किरदार निभाते दिखाई दिये थे।

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here