बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज किसी पहचान या तारुफ्फ के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी जरदस्त एक्टिंग से देश-दुनिया में पहचान स्थापित की है। यही कारण है कि एक्टर की फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही सुपरहिट हो जाती है।
बता दें, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें हम आपके कौन हैं से लेकर अंतिम तक सब शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में एक्टर अपने रुमानी अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं।
आज हम आपको एक्टर की उस फिल्म के विषय में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने एक सिरफिरे आशिक का रोल निभाया था। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि सलमान की सुपर-डुपरहिट फिल्म तेरे नाम थी। इस पिक्टर में अभिनेता ने एक साइको प्रेमी का किरदार निभाया था। इस फिल्म को डॉयरेक्ट बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डॉयरेक्टर सतीश कौशिक ने किया था।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान ने इस रोल के लिए पहले इनकार कर दिया था। जी हां, इस बात का खुलासा फिल्म के डॉयरेक्टर सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
सलमान ने कर दिया था राधे के लिए इनकार
बता दें, हाल ही में एक समाचार पत्र के साथ बातचीत के दौरान सुप्रसिद्ध डॉयरेक्टर सतीश कौशिक ने बताया कि सलमान इस फिल्म में साइको लवर का किरदार निभाने के लिए रैडी नहीं थे लेकिन उन्हें फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई थी कि वे बाद में इस रोल को निभाने के लिए तैयार हो गए थे।
‘कबीर सिंह ‘तेरे नाम’ की कॉपी है..’
मालूम हो, सतीश कौशिक ने यह बात उस वक्त कही जब उनसे आज के दौर की फिल्मों और 90 के दशक की फिल्मों को लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि, ‘हमें निश्चित रूप से समय के साथ तालमेल बिठाना होगा। वही पहले जैसी फिल्म बनाना और सलमान खान से वही परफॉर्मेंस की उम्मीद लगाना मुश्किल है। सलमान ने हमेशा कहा कि यह फिल्म अच्छी है और जरूर काम करेगी। लेकिन किरदार इसमें गलत मैसेज देता है। कबीर सिंह पर भी बहस हुई। कबीर सिंह तेरे नाम की एक रूपांतरित कॉपी थी।’
‘ये अच्छा नहीं है..’
डॉयरेक्टर ने आगे कहा कि, ‘लड़का लड़की को यह बताने की कोशिश कर रहा है कि वह उससे प्यार करता है, फिर भी वह उससे ना सुनने के लिए तैयार नहीं है। यह निश्चित रूप से अच्छा नहीं है। लेकिन अगर आप ध्यान दें, तो आज भी छोटे शहरों में यही संस्कृति है, जहां एक लड़का एक लड़की के पीछे दौड़ता है।’