बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से देश-दुनिया में नाम कमाया है। यही वजह है कि एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
इन दिनों कटरीना अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने फिल्म जगत के जाने-माने सुपरस्टार विक्की कौशल से शादी रचाई थी। दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
देसी लुक में स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
अब जब बी-टाउन का यह कपल एक हो चुका है तो सुर्खियों में आना तो लाज़मी है। हाल ही में कटरीना को सिंपल एंड देसी लुक में स्पॉट किया गया था। पिंक सलवार-सूट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रहीं थीं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी कटरीना के इस नए अवतार को काफी पसंद किया गया था। फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे थे।
बता दें, वेस्टर्न ड्रेस में दिखने वाली कटरीना का अचानक से देसी लुक में आना कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने पिंक कलर के सलवार-सूट के साथ सिंपल पोनी कर रखी थी। इसके अलावा वे चेहरे पर मास्क लगाए हुए थीं। इसके बावजूद एक्ट्रेस कहर ढा रही थीं।
क्या है सच्चाई?
सोशल मीडिया पर फैंस ने कटरीना की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट किए। एक यूज़र ने लिखा, कटरीना हर लुक में अच्छी लगती है। वहीं, दूसरे ने पूछा क्या कटरीना मां बनने वाली हैं? अब ये तो कैटरीना और विक्की ही जाने कि इस ढीले-ढाले सूट के पीछे की सच्चाई क्या है। लेकिन इस बात में कोई दो राहें नहीं हैं कि एक्ट्रेस कुछ भी पहन लें कमाल लगती हैं।
टाइगर 3 में आएंगी नज़र
वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द कटरीना टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नज़र आएंगी। हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स ने इस फिल्म की शूटिंग को दिल्ली में पूरा किया था।