बिग बॉस 10 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ साथ आम आदमी को भी बिग बॉस के घर में रहने का मौका मिला है | शो में कुल 15 प्रतिभागी चुने गये है जिनमे कुछ चर्चित चेहरे है तो कुछ आम जनता से आने वाले चेहरे , जिन्होंने अपने दम खम पर BIGG BOSS SEASON 10 में एंट्री पायी ! जाने बिग बॉस 10 के प्रतिभागियों के बारे में –
राहुल देव किसी परिचय के मोहताज नहीं है और फ़िल्मी दुनिया के मशहूर सितारे है , काफी सफल फिल्मो में इन्होने काम किया है ! बतौर विलेन इनकी फिल्मे काफी सफल रही है |
लोकेश कुमारी शर्मा दिल्ली से है और इनका टीवी की दुनिया से कोई नाता नहीं था ! बिग बॉस में आम जनता की तरफ से आने वाले प्रतिभागियों में से है और इनका कॉन्फिडेंस लेवल गजब का है ! लोकेश कुमारी प्रियंका चोपड़ा की जबरदस्त फेन है और उन्ही के जैसी बनना चाहती है !
मनोज पंजाबी आम जनता से आने वाले प्रतिभागी है और खुद को एक मजबूत प्रतिभागी बताते है ! मनोज जयपुर से है , उनका मानना है कि वे सभी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट को जबरदस्त टक्कर देंगे और खुद को उनसे बेहतर साबित करेगे !
रोहन मेहरा स्टार प्लस पर आने वाले प्रसिद्ध सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” में काम कर चुके है और इनके काफी प्रसंशक भी है ! दर्शको के लिए ये एक जाना पहचाना चेहरा है | 27 वर्षीय रोहन मेहरा ने अपनी शुरुआत 2012 में चैनल वी के “गुमराह “से की |
प्रियंका जग्गा आम जनता से चुनकर आई है ! पहले ये बतौर एयर होस्टेस काम कर चुकी है और काफी बेबाक भी है ! प्रियंका जग्गा दो बच्चो की माँ है !
स्वामी ओम जी महाराज खुद को एक तांत्रिक बताते है और बताते है कि उनके पास अद्भुत शक्तियां है जिनके प्रयोग से वे भविष्य के बारे में जान सकते है ! उनका कहना है कि उनका जन्म प्रथ्वी पर शान्ति की स्थापना के लिए हुआ है ! हालाकि स्वामी ओम जी महाराज पहले कई मामलो में चर्चित रहे है जिनमे एक मामले में टीवी पर लाइव शो के दौरान उन्हें एक महिला ने तमाचा मार दिया था जिसके बदले में ओम जी महाराज ने वापसी उस महिला को तमाचा भी रसीद कर दिया ! शो के दौरान उनकी एंट्री सबसे पहले हुई !
l
23 वर्षीय नितिभा कौल गूगल में जॉब करती थी , बिग बॉस में आने के लिए इन्होने अपनी जॉब छोड़ दी ! मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग ले चुकी नितिभा कौल कश्मीर से है और बेहद खुबसूरत भी है ! बिग बॉस प्रोमो में इनकी खूबसूरती की प्रसंशा की गयी है ! और बिग बॉस के घर का माहोल हॉट रखने में नितिभा कौल आगे होंगी !
नवीन प्रकाश बिहार से है और बंगाल में रहकर सिविल सर्विस की तेयारी के लिए कोचिंग देते है ! अपने छात्रो में काफी प्रसिद्ध है और शेरो शायरी के भी शौकीन है | नवीन प्रकाश आम जनता से चुनकर आने वाले प्रतिभागियों में से है |
मोनालिशा बंगाल से है और भोजपुरी फिल्मो की प्रसिद्ध अदाकारा है और 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मो में काम कर चुकी है ! इनका वास्तविक नाम अंतरा विश्वास है और भोजपुरी सिनेमा देखने वालो के लिए एक जाना पहचाना चेहरा है !
मनवीर गुर्जर नोएडा के एक गाँव अगाहपुर से है ! एकदम देशी ये नोजवान इंडिया वालो को प्रेजेंट कर रहा है यानि इस बार जो बिग बॉस में आम जनता के बीच से जो प्रतिभागी चुने गये है ! किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस नौजवान का कॉन्फिडेंस गजब का है ! इन्हें विश्वास है कि इनके देशीपने और मिटटी से जुड़े व्यक्तित्व के साथ ये सबको जबरदस्त टक्कर देंगे ! और जो इनके साथ जैसे पेश आएगा उसके साथ वैसा ही व्यवहार करेगे !
लोपामुद्रा राउत एक बेहद खुबसूरत प्रतिभागी है इस बार बिग बॉस 10 के अंदर ! लोपा मिस इंडिया की प्रतिभागी रह चुकी है ! 25 वर्षीय लोपामुद्रा महाराष्ट्र से है और फेमिना मिस इंडिया रह चुकी है
आकांक्षा शर्मा बिग बॉस 10 में आम जनता से चुनकर आने वाली प्रतिभागियों में से है जिन्होंने आते ही ये कहकर सनसनी मचाई कि वे युव्रराज सिंह के परिवार से अभी अलग हुई है और उनके छोटे भाई की पत्नी रह चुकी है ! उन्होंने युवराज परिवार पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया और बताया कि शादी के चार महीने बाद ही उन्हें युवराज सिंह के भाई की फॅमिली छोडनी पड़ी !
बानी जज दर्शको के लिए नया चेहरा नहीं है , इससे पहले बानी रोडीज सीजन चार में आ चुकी है ! रोडीज में बतोर एंकर काम कर चुकी बानी एक मजबूत प्रतिभागी है !
गौरव चोपड़ा टीवी का चर्चित चेहरा है और कई सीरियलों में काम कर चुके है | दर्शको के लिए जाना पहचाना चेहरा है ! नाच बलिये रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके है और कलर्स चैनल के “उतरन” सीरियल में काफी फेमस किरदार निभाया है |
करण मेहरा मशहूर टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” के लीड किरदार “नैतिक” के नाम से प्रसिद्ध है | कारन मेहरा की पॉपुलैरिटी गजब की है और घर घर में लोग इन्हें नैतिक के नाम से जानते है ! करण शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ नच बलिये में भी हिस्सा ले चुके है | करण मेहरा को Bigg Boss 10 सेलेब्रिटी फेस होने का भी फायदा मिलेगा |