Sunday, September 15, 2024

जाने बिग बॉस 10 के सभी 15 कंटेस्टेंट के बारे में !

bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi बिग बॉस 10 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ साथ आम आदमी को भी बिग बॉस के घर में रहने का मौका  मिला है | शो में कुल 15 प्रतिभागी चुने गये है जिनमे कुछ चर्चित चेहरे है तो कुछ आम जनता से आने वाले चेहरे , जिन्होंने अपने दम खम पर BIGG BOSS SEASON 10 में एंट्री पायी ! जाने बिग बॉस 10 के प्रतिभागियों के बारे में –

 

rahul-dev bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

राहुल देव किसी परिचय के मोहताज नहीं है और फ़िल्मी दुनिया के मशहूर सितारे है , काफी सफल फिल्मो में इन्होने काम किया है ! बतौर विलेन इनकी फिल्मे काफी सफल रही है |

 

lokesh-kumari-sharma bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

लोकेश कुमारी शर्मा दिल्ली से है और इनका टीवी की दुनिया से कोई नाता नहीं था ! बिग बॉस में आम जनता की तरफ से आने वाले प्रतिभागियों में से है और इनका कॉन्फिडेंस लेवल गजब का है ! लोकेश कुमारी प्रियंका चोपड़ा की जबरदस्त फेन है और उन्ही के जैसी बनना चाहती है !

 

 

manoj-punjabi bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

मनोज पंजाबी आम जनता से आने वाले प्रतिभागी है और खुद को एक मजबूत प्रतिभागी बताते है ! मनोज जयपुर से है , उनका मानना है कि वे सभी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट को जबरदस्त टक्कर देंगे और खुद को उनसे बेहतर साबित करेगे !

rohan-mehra bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

रोहन मेहरा स्टार प्लस पर आने वाले प्रसिद्ध सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” में काम कर चुके है और इनके काफी प्रसंशक भी है ! दर्शको के लिए ये एक जाना पहचाना चेहरा है | 27 वर्षीय रोहन मेहरा ने अपनी शुरुआत 2012 में चैनल वी के “गुमराह “से की |

 

priyanka-jagga bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

प्रियंका जग्गा आम जनता से चुनकर आई है ! पहले ये बतौर एयर होस्टेस काम कर चुकी है और काफी बेबाक भी है ! प्रियंका जग्गा दो बच्चो की माँ है !

 

swami-om-ji-maharaj bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

स्वामी ओम जी महाराज खुद को एक तांत्रिक बताते है और बताते है कि उनके पास अद्भुत शक्तियां है जिनके प्रयोग से वे भविष्य के बारे में जान सकते है ! उनका कहना है कि उनका जन्म प्रथ्वी पर शान्ति की स्थापना के लिए हुआ है ! हालाकि स्वामी ओम जी महाराज पहले कई मामलो में चर्चित रहे है जिनमे एक मामले में टीवी पर लाइव शो के दौरान उन्हें एक महिला ने तमाचा मार दिया था जिसके बदले में ओम जी महाराज ने वापसी उस महिला को तमाचा भी रसीद कर  दिया ! शो के दौरान उनकी एंट्री सबसे पहले हुई !

 

nitibha-kaul bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabil

23 वर्षीय नितिभा कौल गूगल में जॉब करती थी , बिग बॉस में आने के लिए इन्होने अपनी जॉब छोड़ दी ! मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग ले चुकी नितिभा कौल कश्मीर से है और बेहद खुबसूरत भी है ! बिग बॉस प्रोमो में इनकी खूबसूरती की प्रसंशा की गयी है ! और बिग बॉस के घर का माहोल हॉट रखने में नितिभा कौल आगे होंगी !

 

naveen-prakashbigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

नवीन प्रकाश बिहार से है और बंगाल में रहकर सिविल सर्विस की तेयारी के लिए कोचिंग देते है ! अपने छात्रो  में काफी प्रसिद्ध है और शेरो शायरी के भी शौकीन है | नवीन प्रकाश आम जनता से चुनकर आने वाले प्रतिभागियों में से है |

 

monalishabigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

मोनालिशा बंगाल से है और भोजपुरी फिल्मो की प्रसिद्ध अदाकारा है और 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मो में काम कर चुकी है ! इनका वास्तविक नाम अंतरा विश्वास है और भोजपुरी सिनेमा देखने वालो के लिए एक जाना पहचाना चेहरा है !

 

manveer-gurjarbigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

मनवीर गुर्जर नोएडा के एक गाँव अगाहपुर से है ! एकदम देशी ये नोजवान इंडिया वालो को प्रेजेंट कर रहा है यानि इस बार जो बिग बॉस में आम जनता के बीच से जो प्रतिभागी चुने गये है ! किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस नौजवान का कॉन्फिडेंस गजब का है ! इन्हें विश्वास है कि इनके देशीपने और मिटटी से जुड़े व्यक्तित्व के साथ ये सबको जबरदस्त टक्कर देंगे ! और जो इनके साथ जैसे पेश आएगा उसके साथ वैसा ही व्यवहार करेगे !

 

lopamudra-raut bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

लोपामुद्रा राउत एक बेहद खुबसूरत प्रतिभागी है इस बार बिग बॉस 10 के अंदर ! लोपा मिस इंडिया की प्रतिभागी रह चुकी है ! 25 वर्षीय लोपामुद्रा महाराष्ट्र से है और फेमिना मिस इंडिया रह चुकी है

 

akanksha-sharma bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

आकांक्षा शर्मा बिग बॉस 10 में आम जनता से चुनकर आने वाली प्रतिभागियों में से है जिन्होंने आते ही ये कहकर सनसनी मचाई कि वे युव्रराज सिंह के परिवार से अभी अलग हुई है और उनके छोटे भाई की पत्नी रह चुकी है ! उन्होंने युवराज परिवार पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया और बताया कि शादी के चार महीने बाद ही उन्हें युवराज सिंह के भाई की फॅमिली छोडनी पड़ी !

 

bani-judgebigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

बानी जज दर्शको के लिए नया चेहरा नहीं है , इससे पहले बानी रोडीज सीजन चार में आ चुकी है ! रोडीज में बतोर एंकर काम कर चुकी बानी एक मजबूत प्रतिभागी है !

 

gaurav-chopra bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

गौरव चोपड़ा टीवी का चर्चित चेहरा है और कई सीरियलों में काम कर चुके है | दर्शको के लिए जाना पहचाना चेहरा है ! नाच बलिये रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके है और कलर्स चैनल के “उतरन” सीरियल में काफी फेमस किरदार निभाया है |

 

 

karan-mehra bigg-boss-10, salman khan ,manveer gurjar , rahul dev, rohan mehra nitibha kaul lopa mudra raut bani judge monalisha antra bishwas om ji maharaj lokesh kumari sharma rohan gaurav manoj punjabi

करण मेहरा मशहूर टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है ” के लीड किरदार “नैतिक” के नाम से प्रसिद्ध है | कारन मेहरा की पॉपुलैरिटी गजब की है और घर घर में लोग इन्हें नैतिक के नाम से जानते है ! करण शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ नच बलिये में भी हिस्सा ले चुके है | करण मेहरा को Bigg Boss 10 सेलेब्रिटी फेस होने का भी फायदा मिलेगा |

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here