Wednesday, September 11, 2024

सुशांत को याद कर भावुक हुईं कृति सेनन, गाना गाकर दी सुशांत को श्रद्धांजलि

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें जरूर लोगों के जेहन में बसी हुई हैं. जो लोग उन्हें याद करते हैं उनमें एक नाम है कृति सेनन। कृति ने सुशांत के साथ राब्ता फिल्म की थी और दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे.

सुशांत के जाने के बाद कई बार कृति ने उन्हें याद किया और एक बार फिर से वो सुशांत को याद करते हुए भावुक हो गईं और गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राब्ता को हुए 5 साल-

सुशांत और कृति ने साथ में एक फिल्म की थी जिसका नाम था राब्ता। फिल्म तो नहीं चली लेकिन इसके बाद सुशांत और कृति के बीच में जुड़ाव बढ़ गया और दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. हाल ही इस फिल्म के पांच साल पूरे होने पर कृति ने एक गाना गया और इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया। गाना था कुछ तो है तुझसे राब्ता। इस गाने को शेयर करते हुए कृति ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा।

कृति ने लिखा – मेहरबानी जाते जाते मुझपे कर गया, गुज़रता सा लमहा एक दामन भर गया’. इसके बाद आगे कृति ने लिखा कि-‘ये फिल्म कई मायनों में मेरे लिए खास थी.. जो खूब सारी यादों से भरी हुई है. एक ऐसा सफर जो मेरे दिल के बेहद करीब है. और इस सफर में मुझे आप दोनों के साथ चलने की खुशी है सुशांत और डीनू’.

दोनों के रहे करीबी रिश्ते-

आपको बता दें की इस फिल्म को करने के बाद कृति और सुशांत रिलेशन में थे और दोनों ने कभी इस बात को कबूल नहीं किया। सुशांत और कृति अक्सर एक दूसरे दिखाई देते थे और सुशांत की मौत के बाद कृति उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुईं थीं. सुशांत कृति दोनों ही इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे इस वजह से दोनों में अधिक .राब्ता फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और रिलेशन में थे लेकिन कभी इस बात को मीडिया के सामने कबूल नहीं किया।

हुआ था विवाद-
आपको बता दें की सुशांत की मौत को लेकर खूब विवाद हुआ था. उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लम्बे समय तक काफी परेशानी हुई थी और इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. इसके बाद कंगना समेत कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने सुशांत की मौत को खूब भुनाया था.

कंगना ने सुशांत की मौत पर बॉलीवुड के कई सारे बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स पर सवाल खड़े कर दिए थे. हालाँकि आज तक इस मामले में कुछ ख़ास सामने नहीं आया है.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here