Friday, January 24, 2025

केजरीवाल पर निशाना साध बोले कुमार विश्वास- ‘कश्मीरी पंडितों पर कोई पिशाच ही अट्टहास कर सकता है’

विश्वविख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास अक्सर अपनी कविताओं के ज़रिये राजनीति के पंडितों पर तंज कसते नज़र आते हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वे काफी शांत नज़र आ रहे थे। हालांकि, अब एक बार फिर कविवर ने अपने उस प्रतिद्वंदी पर निशाना साधा है जिसके साथ कभी वे राजनीति के गलियारों में कदम रखने के सपने बुन रहे थे।

यूजर ने पूछा कविवर से सवाल

दरअसल, कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संचालक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। उन्होंने एक यूज़र द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बड़ा ही जबरदस्त ट्वीट किया है। बता दें, एक यूज़र ने कविवर को टैग करते हुए लिखा था कि, ‘अरविंद केजरीवाल के #TheKashmiriFiles पर किए अट्टहास पर डॉ. कुमार विश्वास जी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा।’

कुमार विश्वास ने कसा तंज

इसपर सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने जवाब देते हुए लिखा कि, ‘दुधमुँहे बच्चों, असहाय महिलाओं और शान्तिप्रिय कश्मीरी पंडितों के प्रायोजित नृशंस हत्याकांड व अपने ही देश में निर्वासन के दर्द पर, अपने टुच्चे राजनैतिक लाभ के लिए तो कोई पिशाच ही अट्टहास कर सकता है। कौन कर रहा था वैसे?’

दिल्ली सीएम ने साधा था बीजेपी पर निशाना

मालूम हो, कविवर का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया के गलियारों में अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इसे अरविंद केजरीवाल द्वारा संसद में दिए गए बयान से जोड़कर देख रहा है। बता दें, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किए जाने की मांग पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर आपकी इतनी इच्छा है तो इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दो, फ्री हो जाएगी। इसपर अब कुमार विश्वास ने भी इशारों ही इशारों में तंज कसा है।

भक्ति रियलिटी शो जज कर रहे हैं कविवर

गौरतलब है, कुमार विश्वास इन दिनों मुंबई में भक्ति रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत’ में जज की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। उनके साथ सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर भी बतौर जज शो में मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। हाल ही में इस शो में कथावाचिका जया किशोरी भी पहुंची थीं। शो के दौरान एक बच्चे के मुंह से ‘तुम ही माता पिता तुम ही हो’ प्रार्थना सुनकर वे काफी इमोशनल हो गईं थीं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here