मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा नेतृत्व ने मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौपने का निर्णय लिया है। मोहन यादव मध्यप्रदेश के उज्जैन दक्षिण से विधायक है। पिछली सरकार में मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके है। मोहन यादव ओबीसी समाज से आते है। वे मध्यप्रदेश के 19 वे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
प्रारंभिक जीवन
मोहन यादव, का जन्म 25 मार्च 1965 को उज्जैन मध्यप्रदेश में हुआ । मोहन यादव के पिता का नाम श्री पूनम चंद यादव है। परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे व एक बेटी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की पत्नी का नाम श्रीमती सीमा यादव है। उनका जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनके सरल स्वभाव, जुझारूपन और निर्णय लेने की क्षमता ने और जनभावना के प्रति आदरभाव ने उन्हें राजनीतिक रूप से उभरने में मदद की है।
राजनीतिक करियर
मोहन यादव ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत स्थानीय स्तर पर की, लेकिन उनकी ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता, और लोगों के बीच संबंध उन्हें विभिन्न पदों पर ले आए।
सन 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह सचिव एवं 1984 में अध्यक्ष बने। जिसके बाद उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई ।मोहन यादव 2013 में चौदहवीं विधानसभा के सदस्य बने । इसके बाद 2018 में पुनः विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए । 2 जुलाई 2020 को उच्च शिक्षा विभाग मंत्री पद की शपथ ली । मोहन यादव ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर उज्जैन दक्षिण सीट पर कब्जा किया है। उनकी छवि हिंदुत्ववादी नेता की रही है और इन्हें आरएसएस का करीबी माना जाता है।
विकास की दिशा
मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य के विकास की दिशा में बड़े परिवर्तन की उम्मीद है। उनका मुख्य उद्देश्य राज्य की आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक स्थिति को सुधारना होगा ताकि सभी वर्गों को बेहतर जीवन का अधिकार हो।
Contact Details Of CM Mohan Yadav
सीएम मोहन यादव का स्थायी पता -180 , रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग , अब्दालपुरा , जिला उज्जैन , मध्यप्रदेश पिन 456006 है। उनका फोन नम्बर 0734 -2575050 है। और ईमेल आईडी (Email Id ) – mohan.yadav@mpvidhansabha.nic.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न : मुख्यमंत्री मोहन यादव की उम्र कितनी है ।
– 1965 में जन्मे मोहन यादव की उम्र 58 साल है ।
प्रश्न: – मोहन यादव किस जाति से है ?
– मोहन यादव ओबीसी समाज की यादव जाति से आते है ।
प्रश्न: मोहन यादव की नेट वर्थ कितनी है (MP CM Mohan Yadav Networth :
-मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव की कुल नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये है। उनके ऊपर 9 करोड़ की देनदारी भी है।
प्रश्न : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की शिक्षा कितनी है ( CM Mohan Yadav Education )
-मोहन यादव ने LLB और PHD की डिग्री हासिल की हुई है और वे शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे है।