महिमा चौधरी, बॉलीवुड में एक ऐसा नाम है जो आजकल दिखाई और सुनाई नहीं देता है लेकिन एक समय महिमा लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. फिल्म परदेस से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली महिमा चौधरी को इस फिल्म के जरिए खूब कामयाबी मिली। वो रातों रात स्टार बन गईं लेकिन एक समय आया जब वो गायब हो गईं. आजकल महिमा फिर चर्चे में हैं लेकिन अपने काम और लुक्स को लेकर नहीं बल्कि अपने एक बयान को लेकर।
बॉलीवुड वालों को सिर्फ कुंवारी अभिनेत्री चाहिए-
हाल ही महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनके द्वारा कहे गए शब्दों की वजह से वो चर्चा में हैं. पहले के समय में बॉलीवुड में महिला कलाकारों के सामने कौन सी दिक्कतें थीं उसके बारे में महिमा ने बात की. महिमा ने कहा की पहले के समय में अगर आप किसी को डेट करना शुरू कर देते थे तो आपका करियर ढलान पकड़ लेता था. हर जगह गॉसिप होने लगती थी की ओह वह तो डेटिंग कर रही है.
पहले के समय में इंडस्ट्री को एक कुंवारी लड़की चाहिए होती थी जिसने कभी किसी को किस तक न किया हो और किसी के साथ फिल्म के अलावा न देखे गई हो. पहले अगर लोगों को पता चल जाए की आप शादीशुदा हैं तो आपका करियर खत्म मान लिया जाता था और बच्चे हो गए तो फिर आप कभी वापिस नहीं अपने करियर को ऊंचाई में जा सकते हैं.
अब बदल गया है माहौल-
पहले और अब के माहौल के बारे में चर्चा करते हुए महिमा चौधरी ने कहा की अब माहौल काफी बदल गया है. अब लोग महिलाओं को कई सारी भूमिकाओं में स्वीकार रहे हैं. वो अगर किसी के साथ डेट कर रही है या फिर रिलेशन में है तो ये उसकी पर्सनल लाइफ माना जाता है. आज के समय में अभिनेत्रियों का अधिक महत्व है और उन्हें अधिक काम, एड और पैसे मिलते हैं जबकि पहले के समय में ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ करता था.
पुरुष अभिनेता भी छिपाते थे-
महिमा ने कहा की ऐसा नहीं है की केवल अभिनेत्रियों के सामने ही शादी और बच्चे को लेकर समस्या थी बल्कि अभिनेता भी इस बात को लेकर खूब परेशान हुआ करते थे. कई सारे अभिनेताओं की शादी के लम्बे वक्त बाद पता चलता था की उनकी शादी हो गई. अगर पता चल जाता था तो उनकी स्वीकार्यता कम होने लगती थी. इसीलिए अभिनेता भी अपनी शादी की बात छिपाते थे.
आपको बता दें की महिमा आजकल पर्दे से गायब हैं लेकिन एक समय पर उन पर फ़िदा होने वाले लाखों की संख्या में लोग थे. सुभाष घई की फिल्म परदेस से चर्चा से महिमा चौधरी चर्चा में आई थीं और यह फिल्म बहुत चली थी.