क्या अब आप भी चाहते हैं की जल्द से जल्द बाबू भइया और राजू के साथ आप श्याम को परदे पर देखें? क्या आप भी बाबू भइया का ‘उठा ले रे देवा’ वाला डायलॉग मिस कर रहे हैं. अगर ऐसा है तो आपके लिए एक शानदार खबर है. अगर आपके मन में भी ये सारे सवाल हैं तो आपके इन सवालों का जवाब हेरा फेरी के मेकर्स ने दिया है. उन्होंने बता दिया है की फिल्म कब शुरू होगी और इसमें कौन-कौन होगा।
रहेगी पुरानी कास्ट-
इस फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने फिल्म को लेकर बड़ी घोषणा की है. फिल्म के प्रोडूसर फिरोज नाडियाडवाला का कहना है की पुरानी स्टार कास्ट के साथ ही इस फिल्म को बनाया जाएगा। कास्ट में कोई ख़ास बदलाव नहीं होने वाला है और फिल्म की शूटिंग और बाकी चीजों को लेकर हम जल्द घोषणा करेंगे। फिल्म में अक्षय, परेश भाई और सुनील ही होंगे। स्टोरी पर काम किया जा रहा है. फिल्म को ऐसा बनाया जाएगा की किरदारों की मासूमियत बरक़रार रहेगी।
बाबू भइया ने किया था मना-
आपको बता दें की परेश रावल उर्फ़ बाबू भइया ने कहा था की अगर पहले जैसा रोल होगा तो मैं ये फिल्म नहीं करने वाला हूँ. बाबू भइया की इस बात से फैंस को झटका लगा था लेकिन अब मेकर्स का बयान आने के बाद एक बार फिर से फैंस में ख़ुशी की लहर छा गई है. फैंस इस बात को लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
मीम इंडस्ट्री का फेवरेट टॉपिक-
आपको बता दें की हेरा फेर के पहले दोनों पार्ट मीम इंडस्ट्री का फेवरेट पार्ट बन चुके हैं. सोशल मीडिया में वायरल होने वाला हर एक मीम हेरा फेरी के बिना अधूरा है. फिल्म के सभी किरदार लोगों के जेहन में इस कदर बीएस चुके हैं की लोगों द्वारा बनाए जा रहे मीम्स का हिस्सा बन गए हैं।
हर किरदार पसंदीदा-
इस फिल्म में ऐसा कोई किरदार नहीं है जो लोगों को पसंद न आया हो. बात चाहे श्याम यानी सुनील शेट्टी की हो या फिर बाबू भइया यानी परेश रावल की. हर एक व्यक्ति इस फिल्म में लोगों द्वारा बेतहाशा पसंद किया गया है. और राजू यानी की अक्षय कुमार के कहने ही क्या हैं. वो तो इस फिल्म का सबसे मुख्य कैरेक्टर बन गए है. उनके मीम आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं.
तो हेरा फेरी के चाहने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी की बात है की जल्द ही आपको बाबू भइया श्याम और राजू की जोड़ी परदे पर दिखाई देने वाली है.