बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा होस्टेड लॉकअप इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। एक्ट्रेस वीकेंड पर आकर कैदियों की जमकर क्लास लगाती हैं और किसी कैदी को जेल से रिहा कर देती हैं। दर्शकों को यह शो काफी पसंद आ रहा है। शो में आए दिन हो रहे झगड़े दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।
हाल ही के एपिसोड में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री और जेलमेट पूनम पांडे को लेकर बड़ी बात कही है।
‘…उसे टीम में रहना चाहिए’
बता दें, वीकेंड के एपिसोड में जब कंगना ने पूनम पांडे के शो में रहने को लेकर मुनव्वर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ‘टीम में से कोई अभी बाहर जाए। कल को कोई टास्क हो, घर को लेकर पापड़ हो या उसका आटा गूंथना हो, कुछ और हो… अच्छे से करती है। वह बहुत मजबूत कंटेस्टेंट है। टीम के लिए और कंटेस्टेंट के रूप में भी। बहुत अच्छे से करती है। मुझे लगता है कि उसे टीम में रहना चाहिए।‘
कंगना ने खींची मुनव्वर की टांग
इसपर कंगना उन्होंने रोस्ट कर देती हैं। वे मुनव्वर के बयान को कोट करते हुए कहती हैं कि, ‘तो आपने पूनम को आटा गूंथने के लिए, चकली बनाने के लिए, पापड़ बनाने के लिए रखा है।‘ एक्ट्रेस की इस बात पर कॉमेडियन कहते हैं कि, ‘मेरा कहने का ये मतलब नहीं था’। फिर कंगना कहती हैं कि, ‘ये बहुत गलत साउंड किया मुझे ऐसा महसूस हुआ लेकिन मेरा मतलब ये नहीं है। वह इस गेम के लिए बहुत स्ट्रॉन्ग है।‘
मालूम हो, मुनव्वर के इस बयान से शो का हर एक कैदी शॉक्ड हो जाता है। वहीं, पास में खड़ी पूनम भी उनकी बात सुनकर हक्की-बक्की रह जाती हैं। वे कहती हैं कि, ‘मैं इतना जान डालती हूं गेम के लिए, मैंने भी सोचा ये क्या कह रहा है।‘
साइशा को मिली रिहाई
गौरतलब है, इस वीकेंड शो से दो कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनमें पहले तो टीवी इंडस्ट्री के खलनायक चेतन हंसराज हैं और दूसरी मशहूर फैशन डिजाइनर साइशा शिंदे। दोनों को लॉकअप से उनके व्यवहार को लेकर रिहा कर दिया गया है।