नोएडा। कोरोना कॉल की वजह से हर व्यक्ति की इनकम प्रभावित हुई। एकमुश्त बचत करना आसान नहीं हो रहा है। अगर आप बचत कर भविष्य संवारना चाहते है तो हम आपको स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके तहत 100 रुपये निवेश करने पर आपको 20 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
100 रुपये बचाकर रोजाना म्यूचुअल फंड में डालते हैं तो आप पर ज्यादा वित्तीय दबाव भी नहीं होगा। साथ ही घर के सभी खर्चें भी आसानी के साथ वहन कर सकते है। अमुमन इतने रुपये आसानी के साथ दूसरे काम में खर्च हो जाते हैं। स्कीम के तहत आपको 15 साल तक रोजाना 100 रुपये की बजत करने के बाद 20 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा।
प्रतिदिन 100 रुपये बचत करने से हर माह 3 हजार रुपये का इंवेस्ट होगा। ये म्यूचुअल फंड की स्कीम में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए निवेश करना होगा। कई ऐसे म्यूचुअल फंड भी हैं, जिन्होंने पिछले 15 साल में 15 प्रतिशत सालाना की दर से रिटर्न दिया है। 15 साल तक आप का स्कीम में कुल निवेश 5.40 लाख रुपये होगा। साथ ही आपकी एसआईपी की कुल वैल्यू 20 रुपये होगी। यानी 14.60 लाख रुपये का आपको फायदा होगा।
म्यूचुअल फंड रिटर्न की बात करें तो बढ़िया स्कीम्स ने 15 साल में 15 फीसदी तक रिटर्न दिया हैं। एलएंडटी मिडकैप फंड में 14.83 फीसदी, SBI फोकस्ड इक्विट फंड में 15.78 फीसदी, फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड में 14.66 फीसदी का रिटर्न मिला है।