Thursday, June 8, 2023

नीरज चोपड़ा ने गर्लफ्रेंड को लेकर कही ऐसी बात, फीमेल फैंस हुई फ़िदा

- Advertisement -

जब से नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलम्पिक में भारत को गोल्ड मैडल दिलाया है. तब से वो भारत के साथ दुनिया भर में चर्चा के पात्र बन गए है. उनकी वजह से देश को पहली बार ट्रैक एंड फील्ड ईवेंट में गोल्ड हासिल करने का मौका मिला. ऐसे में उनके फैंस उनकी निजी जिंदगी से जुडी जानकारी जानना चाहते है. आइये जानते है नीरज चोपड़ा की कहानी उनकी जुबानी..

शादी के बारे में ये कहा नीरज चोपड़ा ने

नीरज चोपड़ा से लाइव प्रोग्राम के दौरान क्रिकेट के जाने माने दिग्गज खिलाडी कपिल देव ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल जबाब किये. जिसमें उन्होंने सबसे पहले उनकी शादी के बारे में सवाल कर डाला. जिसके जबाब में नीरज चोपड़ा पहले तो थोडा हिजके फिर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस स्पोर्ट्स पर है.

- Advertisement -

इसके बाद जब उनसे ये पूछा गया कि वो लव मैरिज करना चाहते है या अरेंज मैरिज. जिसपर उन्होंने पॉजिटिव जबाब देते हुए कहा कि उन्हें लव और अरेंज मैरिज दोनों में एग्री है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई लडकी पसंद आएगी तो वो अपनी फैमिली को जरुर बताएँगे.

बचपन में गोलू मोलू थे नीरज

नीरज चोपड़ा के मुताबिक़ वो बचपन के में काफी मोटे हुआ करते थे. इसलिए उनकी फैमिली ने उन्हें एथिलिट्स की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया. वो कहते है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की वो ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीत जाएँगे.

नीरज चोपड़ा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘जब मुझे पहली बार स्टेडियम भेजा गया. तब यह खेल मेरे प्लान का हिस्सा ही नहीं था. ना ही मुझे पता था कि एक दिन मैं देश को मेडल दिलाने के लिए ये खेल खेलूँगा. मेरे परिवार या गांव से कोई शख्स पहले इस खेल से जुड़ा नहीं रहा है. हालांकि इसके लिए मुझे सभी से बराबर सपोर्ट मिला था.’

गर्लफ्रेंड को लेकर दिया पॉजिटिव जबाब

- Advertisement -

जब नीरज से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी सादगी से कहा कि उनका फोकस उनके खेल पर रहा है और रही बात फीमेल फैंस कि तो उन्होंने मुझे बहुत प्यार मिला है. गौरतलब है उन्होंने टोक्यो ओलम्पिक में 87.58 मीटर का थ्रो बैक करके गोल्ड मैडल हासिल किया.

यह भी  पढ़े :- UP: अलीगढ़ का नाम बदलकर होगा हरिगढ़,मैनपुरी का नाम भी बदलेगा,प्रस्ताव पास

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular