Thursday, November 30, 2023

निखत जरीन के मुक्कों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जमाई धाक, थाई बॉक्सर को हरा बनाया इतिहास

Nikhat Zareen Becomes World Champion: भारत की महिला बॉक्सर निखत जरीन ने देश का नाम रोशन करते हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली है । निखत जरीन ने 54 kg वेट कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीत  लिया है। इसी के साथ भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बन गयी है।  फाइनल में निखत ज़रीन का मुकाबला थाइलैंड की बॉक्सर से था । थाईलैंड की बॉक्सर को निखत ने एकतरफा 5-0 से हराया।

इसी के साथ भारतीय बॉक्सर निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championship) के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए महिला बॉक्सिंग में इतिहास रच दिया। थाइलैंड की बॉक्सर की जुटामास जितपोंग से मुकाबले में निखत ने एकतरफा 5-0 से पीटते हुए स्वर्ण पदक देश के नाम कर दिया है। इस तरह भारत को एक नई वर्ल्ड चैंपियन मिल गयी है ।

निखत ने इससे पहले सेमीफाइनल में अपना दमखम दिखाया था जब ब्राजील की कैरोलीन डी अल्मेडा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया था। निखत पूर्व में जूनियर विश्व चैंपियन रह चुकी है और इस प्रतियोगिता के दौरान जरीन बेहद संयमित दिखी । प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर पर उन्होंने शुरू से ही दबदबा बनाये रखा ।

25 साल की जरीन पहले जूनियर यूथ वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। फाइनल में अपने थाई प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध उन्होंने जबरदस्त लड़ाई लड़ी और गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
बता दें कि भारत की मुक्केबाज बेटी निखत ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशि‍प मे गोल्ड अपने नाम किया है। इस जीत के साथ निकहत जरीन ऐसी पहली भारतीय महिला मुक्केबाज भी बन गई हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में स्वर्ण पदक जीता है।

निखत जरीन टूर्नामेंट में गोल्ड लाने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गईं है । उनसे पहले एम सी मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में खिताब जीते थे।  2006 में सरिता देवी, जेनी आर एल और लेखा केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

बता दे कि निखत के अलावा अभी दो और भारतीय महिला बॉक्सर फाइनल में पहुंच सकती है ।  मनीषा मौन 56 किग्रा और परवीन 63 किग्रा सेमीफाइनल में खेलेंगी ।  सेमीफाइनल में उनका मुकाबला इतालवी इरमा टेस्टा और आयरिश एमी सारा ब्रॉडहर्स्ट से है।

The Popular Indian
The Popular Indian
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular