बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉकअप लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हो रहे आए दिन खुलासे हर किसी का ध्य़ान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो रहे हैं। हाल ही में शो की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक अहम खुलासा करके सभी को इमोशनल कर दिया था। उन्होंने कैमरे के सामने अपना डार्क सीक्रेट रिवील करते हुए बताया कि वे अब मां नहीं बन सकती हैं।
पायल ने रिवील किया डार्क सीक्रेट
बता दें, पायल ने यह खुलासा उस वक्त किया जब वे कैमरे के सामने अपनी निजी जिंदगी के विषय में बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज तक उन्होंने अपने मंगेतर संग्राम सिंह से शादी क्यों नहीं की? इन सभी मुद्दों पर बात करते हुअए पायल ने दुनिया के सामने अपना डार्क सीक्रेट रिवील किया। उन्होंने बताया कि वे कभी भी गर्भवती नहीं हो सकती हैं। वे कभी भी मां नहीं बन सकती हैं।
आईवीएफ भी हुआ फेल
कैमरे के सामने रोते हुए पायल ने अपनी इस मेजर प्रॉब्लम के विषय में बात करते हुए बताया कि, उन्होंने अपने मंगेतर संग्राम सिंह के साथ कई बार कोशिश की मां बनने की लेकिन वे नाकामयाब हुए। ऐसे में एक्ट्रेस अक्सर अपने मंगेतर संग्राम सिंह को सलाह देती हैं कि वे किसी ऐसी महिला से शादी कर लें जो उनके बच्चे पैदा कर सके।
इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बहुत सालों तक इलाज करवाया लेकिन कोई सफलता हांसिल नहीं हुई। उन्होंने आईवीएफ भी करवाया लेकिन वह भी फेल रहा।
पायल ने दी लड़कियों को सलाह
इसके अलावा एक्ट्रेस ने टीनेज लड़कियों से भी यह गुजारिश की कि वे अपने ऐग्स फ्रीज़ करवा लें ताकि जब वे 30 या 40 की उम्र की हों तो मां बनने का सुख भोग सकें।
वहीं, पायल ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने मंगेतर संग्राम सिंह से अब तक शादी क्यों नहीं की? एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने डिसाइड किया था कि जब वे प्रेग्नेंट हो जाएंगी तब वे शादी करेंगी।
संग्राम ने किया था शादी के लिए प्रपोज़
गौरतलब है, हाल ही में टीवी अभिनेता संग्राम सिंह कंगना रनौत के सुपरहिट शो लॉकअप में पहुंचे थे। इस दौरान पायल और संग्राम एक-दूसरे को देखकर काफी भावुक हो गए थे। एपिसोड में देखा गया था कि संग्राम ने पायल को शादी के लिए प्रपोज़ भी किया था। जानकारी के अनुसार, संग्राम और पायल एक्ट्रेस के बर्थडे पर शादी के बंधन बंध सकते हैं।