Tuesday, January 14, 2025

कम खर्च में तैयार करें मच्छरों से छुटकारा दिलाने वाला ये लिक्विड, हो जाएगी हमेशा के लिए छुट्टी

गर्मियों को परेशानियों का सीज़न कहना गलत नहीं होगा। दिन में सूरज की तपती धूप और रात में मच्छरों का प्रकोप इंसान का खून चूस लेते हैं। धूप की मार से हर थका व्यक्ति जब रात को घर पहुंचता है तो उसके स्वागत में मच्छर पलके बिछाए बैठे होते हैं।

कैसे जिये इंसान?

ये भूंखे मच्छर इस बात की भी शर्म नहीं करते कि कोई व्यक्ति बाहर से दिनभार काम करके घर लौटा है उसे आराम करने दें। नहीं..ये जुट जाते हैं उसका खून चूसने में। कभी पैर पर तो कभी हाथ पर और तो और कई बार ये कान के ऊपर से गोली की तरह भिनभिनाते हुए निकलते हैं। इस शोरगुल में भला कैसे कोई व्यक्ति चैन से सो सकता है?

ऐसे में लोग मच्छरों को भगाने के लिए बाज़ार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से मच्छर भाग तो जाते हैं लेकिन बीमारी हमारा पीछा नहीं छोड़ती है।

केमिकल्स से लबरेज़ होते हैं बाज़ारु प्रोडक्ट्स

चिकित्सकों के मुताबिक, मच्छरों को भगाने के लिए उपयोग किए जाने वाले इन बाज़ारू प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से घर के सदस्यों खासकर बुजुर्गों और बच्चों को हानि होती है। इसलिए इन प्रोडक्ट्स के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए।

ऐसे में प्रश्न उठता है कि मच्छरों को भगाने का दूसरा उपाय क्या है? लोगों की इसी समस्या के मद्देनज़र आज हम आपको एक ऐसे लिक्विड के विषय में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप आसानी से मच्छरों से निजात भी पा सकते हैं साथ ही कोई अन्य बीमारी भी नहीं होगी।

तारपीन और कपूर से तैयार करें लिक्विड

इस लिक्विड को तैयार करने के लिए आपको कुछ मात्रा में तारपीन, थोड़ा कपूर और एक खाली बोतल की आवश्यकता पड़ेगी। सबसे पहले कपूर को सिल-बट्टे से पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को तारपीन में मिला दें। कुछ देर तक इस मिक्सचर को अच्छे से मिक्स करें। लगभग 20 मिनट बाद इस लिक्विड को एक खाली बोतल में डाल लें।

50-60 रुपये होंगे खर्च

अब इस मिक्सचर को घर के उन कोनों में स्प्रे या ब्रश की मदद से छिड़क दें जहां मच्छरों की तादाद अधिक रहती है। कुछ समय बाद जब आप वहां जाकर देखेंगे तो नज़ारा कुछ और ही होगा। मच्छर पूरी तरह से मैदान छोड़कर भाग चुके होंगे और उन्होंने हारी मान ली होगी।

गौरतलब है, इस लिक्विड को तैयार करने के लिए आपको मात्र 50-60 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह घरेलू उपाय आपको सालों के लिए मच्छरों के आतंक से मुक्ति दिला देगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here