फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें सिनेमा जगत में कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से जाना जाता है। अभिनेत्री अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं, यही वजह है कि ज्यादतर वे चर्चाओं का केंद्र बनी रहती हैं।
इस सबके बीच राखी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उनके चर्चाओं में रहने का कारण है उनकी नई कार।
दोस्तों ने गिफ्ट की कार
बता दें, फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री राखी सावंत दिन-ब-दिन बुलंदियों को छू रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री एक ब्रांड न्यू कार बीएमडब्ल्यू कार की मालकिन बनी हैं। मज़े की बात ये है कि राखी को यह कार उनके फ्रैंड आदिल और शैली लैदर ने गिफ्ट की है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
रेड कलर की ब्रांड न्यू बीएमडब्ल्यू कार की चाबी थामे हुए राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वे अपने अजीज़ दोस्तों के साथ कार की खुशी सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। उनकी कार पर एक केक रखा हुआ है जिसे वह कट करती नज़र आ रही हैं।
इसके अलावा राखी ने अपने दोस्तों की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने आदिल और शैली का धन्यवाद देते हुए उन्हें अपना बेस्ट फ्रैंड बताया है।
शोरुम के बाहर दिखीं थी राखी
गौरतलब है, राखी को हाल ही में एक शोरुम के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे नई कार को लेकर सवाल किया तो अभिनेत्री ने बताया था कि उनके पास इतने नई गाड़ी के लिए 50-60 लाख रुपए नहीं हैं। यह बात कहते हुए उनके चेहरे पर उदासी साफतौर पर झलक रही थी।
हालांकि, अब वे काफी खुश हैं। उनके दोस्तों ने उन्हें उनकी मनपसंद कार गिफ्ट की है।
सलमान ने की थी मदद
मालूम हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राखी के दोस्तों ने उनकी मदद की हो। इससे पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी अभिनेत्री की सहायता कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीनों पहले जब राखी की मां की तबियत खराब हुई थी उस वक्त दबंग खान ने उनकी मां के इलाज का सारा खर्च उठाया था। यही वजह है कि राखी आज सलमान को अपना भाई मानती हैं।