गौरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय के रंग को पार्टी के झंडे के रंग में देखकर समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया है। पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल द्वारा तवीट करके इस घटना का विरोध किया गया है।
पार्टी का कहना है कि टायलेट का रंग उनकी पार्टी के झंडे जैसा दिखाकर सत्तासीन पार्टी ने एक प्रमुख राजनीतिक दल का अपमान किया है । ये पूरी घटना बताती है कि सत्तासीन पार्टी द्वेष के आधार पर कार्य करती है ।
उन्होंने इसे लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना बताया है । समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से किये गए ट्वीट में पार्टी ने इसे राजनितिक द्वेषपूर्ण कार्य बताया है
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट के माध्यम से इसे तुरंत बदलने की मांग की है। साथ ही दोषियो पर कार्यवाही करने को कहा है।