फेमस हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी बिग बॉस 11 का हिस्सा बन रही है ! बिग बॉस 11 से जुड़े सूत्रों के अनुसार सपना चौधरी को शो में एंट्री मिल गयी है और सपना धमाल मचाने को तैयार है !
गौरतलब है कि पिछले सीजन यानि बिग बॉस 10 से शो में आम आदमी की एंट्री हुई थी और पिछला खिताब भी एक कॉमन मेन मनवीर गुर्जर ने जीता था !
सपना चौधरी हरियाणा की रहने वाली है और उनका डांस और हरियाणवी रागनी पूरे एनसीआर सहित राजस्थान , पंजाब और यूपी में अच्छी खासी पसंद की जाती है ! एनसीआर में सपना की अच्छी खासी फेन फोलोइंग है और उनकी वीडियोस को यू ट्यूब पर भी मिलियंस में व्यूज मिलते है ! अभी सपना ने बिग बॉस में एंट्री से पहले अपने फेंस के लिए एक विडियो मेसेज भी जारी किया था जिसमे उन्होंने बिग् बॉस में वोट करने की अपील की थी !
सपना चौधरी मध्यमवर्गीय परिवार से है और 12 वर्ष की उम्र में पिता को खोने के बाद डांसर बनी थी ,आज उनकी करोडो में फेन फोलोविंग है | सपना चौधरी के कई ब्यान काफी विवादित भी रहे है | डांस को अश्लील बताये जाने पर सपना का कहना था कि अगर मेरा डांस अश्लील है तो बालीवुड की हर हीरोइन का डांस अश्लील है !
सपना चौधरी हरियाणा के रोहतक से है और अभी नजफगढ़ में रहती है , उनके स्टेज शो पुरे एनसीआर में काफी फेमस है और कई बार ज्यादा भीड़ की वजह से ऐसी स्थिति भी आ बनी थी कि भीड़ पर लाठी चार्ज कर हटाना पड़ा ! कुछ समय पहले सपना ने आत्महत्या की कोशिश की थी और अपने विरोधियो पर परेशान करने का आरोप लगाया था |
इस दौरान सपना को कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था ! सपना की वीडियोस को देखने वालो की संख्या लाखो में है जो उनके लाइव कॉन्सर्ट की जानकारी मिलते ही पहुँच जाते है | सपना बिग बॉस के अंदर अन्य प्रतिभागियों को तकडी टक्कर देगी और एक मजबूत प्रतिभागी साबित होगी ! जिस तरह मनवीर का देशी अंदाज दर्शको को पसंद आया था उसी तरह सपना चौधरी भी एकदम देशी अंदाज में रहती है , उनके कपडे से लेकर उनकी बोलचाल तक हरयाणवी पुट साफ़ दिखाई देता है ! इसके अलावा उनके फेंस भी उनको आगे बढाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे !
बिग बॉस की अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज भी ज्वाइन करे !