बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नया शो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसका कारण शो के कैदी हैं, जो आए दिन अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे करके दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस सारा खान और उनके एक्स पति अली मर्चेंट के बीच जमकर तीखी बहस छिड़ गई है। यह बहस उनके पुराने रिश्ते को लेकर हुई है। इसमें एक्ट्रेस अपने पूर्व पति भी भड़कती नज़र आ रही हैं।
‘तुमने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी’
बता दें, आल्ट बालाजी की तरफ से एक्स हसबैंड-वाइफ की लड़ाई से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज़ किया गया है। इस प्रोमो में सारा और अली के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। आल्ट बालाजी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी गुस्सा करती नज़र आ रही हैं। सारा को अली से कहते हुए सुना जा रहा है कि, ‘आपसे जब मुझे बात ही नहीं करनी तो क्यों ट्राई करते रहते हो बार-बार। मेरी लाइफ में जो ठप्पा लगा हुआ है मैं आज तक सह रही हूं। तुम फिर से आ गए हो मेरे सिर के ऊपर।’ इसपर अली कहते हैं, ‘मुझे पता तुम कैसी चल रही थी इसलिए अब तक खुद सैटल नहीं हो पाई।’ इसके बादा सारा उनकी तरफ गुस्से से देखते हुए कहती हैं कि तुमने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी।
अली ने पढ़ीं Ex वाइफ की खामियां
मालूम हो, हाल में होली के मौके पर सभी कैदियों को एक इमोशनल टास्क परफॉर्म करने के लिए दिया गया था। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी खामियां एक पेपर लिखकर रखनी थीं। इसके बाद दूसरे कंटेस्टेंट को ये खामियां पढ़नी थीं। ऐसे में अली और सारा भी इस टास्क का हिस्सा थे। इस दौरान जब अली की बारी आई लैटर पढ़ने की तो उन्होंने सारा का लैटर उठाया। इस लैटर में सारा ने लिखा था कि, ‘मैं, सारा खान, मैं जल्दी लोगों की बातों में आ जाती हूं। मुझे अकेले डर लगता है। मुझे जल्दी गुस्सा आता है। मैं बहुत इमोशनल हूं और बहुत जल्दी फैसले लेती हूं। जहां मुझे समय लेना चाहिए और दो बार सोचना चाहिए। मैं हर रोज खुद को एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश कर रही हूं।’