Friday, January 17, 2025

क्या सच में शाहजंहा ने बनवाया था लाल किला ? क्या है इसके पीछे की सच्चाई?

दिल्ली स्थिति लाल किला जो लाल पत्थरों से बना हुआ है, जो हमारे हजारों साल के इतिहास का गवाह है। जिसने न जाने इतिहास में कितने पन्ने जुड़ते और कितने बिखरते हुए देखा। हमारे देश की धरोहर लाल किले को देखने के लिए देश भर से सैनानी आते हैं, क्योंकी इसमें उन्हें अपने इतिहास की झलकियां दिखाई देती हैं।

लेकिन लाल किला किसने बनवाया था,( lal qila kisne banwaya tha ) क्या आप को पता है, आप कहेंगे हां शाहजंहा ने लेकिन ये कुछ विद्वानों की माने तो ये सच नहीं है, उनके अनुसार लाल किला शाहजंहा ने नहीं बल्कि किसी और ने बनवाया था। ये बात जानकर आप को हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन उनका पक्ष भी जान लीजिए ।

लाल किला किसने बनवाया था
Pic source- social media

जी हां अगर तथ्यों की बात करें तो लाल किला किसी मुगल शासक ने नहीं बल्कि हिन्दू राजा ने बनवाया था आदत से मजबूर मुगल यानी शाहजंहा ने उसमे कुछ फेर बदल कर इतिहास के पन्नो पर अपना नाम लिख दिया और हमें यही पढ़ाया भी जाता है कि लाल किला शाहजंहा ने बनवाया था और पूरे दस साल का वक्त लगा था किले को बनाने में लेकिन ये सच नहीं है।

लाल किला किसने बनवाया था
Pic source – social media

लाल किले को शाहजंहा के जन्म से कई वर्ष पूर्व तोमर राजवंश के महाराज अनंगपाल द्वितीय द्वारा सन् 1060 में बनवाया गया था,लेकिन बाहर से आए मुगलों का ये प्रिय खेल था हिंदू राजाओं के द्वारा बनाए गए किलों में फेर बदल कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना।

Pic source – social media

इसका सबूत शाहजंहा के समय में बनी पेंटिंग से मिलता है जो आज लंदन के ऑक्सफोर्ड लाइब्रेरी में सुरक्षित रखी गई है। जिसमे साफ तौर पर बताया गया है कि शाहजंहा के राजा बनने के बाद यानी कि 1628 में जब एक पर्शियन दूत उनसे मिलने आया था, तो उसका स्वागत शाहजंहा ने लाल किले में ही किया था , इसका मतलब ये है कि, जिस वक्त शाहजंहा राजा बना था ये किला मौजूद था। तो फिर 1639 में किले के निर्माण कार्य शुरू होने की बात झूठी है।

लाल किला किसने बनवाया था
Pic source -social media

अकबरनामा किताब में भी ये जिक्र है कि पूरे दिल्ली का निर्माण राजा अनंगपाल द्वितीय ने किया था और उन्होंने वहां कई बड़े बड़े किले भी बनवाए थें। इससे साफ जाहिर होता है कि लाल किला किसी मुगल शासक ने नहीं बल्कि हिंदू राजा ने बनवाया था, और जब शाहजंहा दिल्ली आया तो उसने लाल किले में कई बदलाव किए ताकि किले से तोमर राजवंश से जुड़ी हर निशानी मिट जाए, लेकिन इतने बड़े किले से किसी राजवंश के सारे चिन्ह हटाना मुमकिन नहीं था। इस किले में अब भी कुछ ऐसे चिन्ह हैं जो हिंदू विरासत के जीते जागते सबूत हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here