बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से देश-दुनिया में पहचान स्थापित की है। आज उन्हें हिंदुस्तान में सदी के महानायक के रुप में जाना जाता है।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 3 जून 1973 को पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई थी। इसके कुछ सालों बाद दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता बने। उनका नाम अभिषेक और श्वेता है।
फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद नहीं बनीं एक्टर
पिता की तरह अभिषेक बच्चन भी एक फिल्म एक्टर हैं। वहीं, श्वेता एक कॉलमिस्ट हैं। उन्हें अक्सर सामाजिक मुद्दों पर लिखते देखा जाता है। खास बात ये है कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद श्वेता ने कभी भी फिल्मों की तरफ रुख नहीं किया। उन्होंने हमेशा ग्लैमर की दुनिया से दूरी बनाकर रखी है। इस सबके बावजूद श्वेता अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
इन दिनों अमिताभ की लाडली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर श्वेता की लव लाइफ से जुड़ा एक पुराना किस्सा चर्चाओं में है।
लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं श्वेता
बता दें, अमिताभ की लाडली श्वेता ने भले ही फिल्मी पर्दे से दूरी बना रखी हो लेकिन फिल्म एक्टर्स से उनके काफी गहरे संबंध रहे हैं। एक ज़माने में बॉलीवुड हंक ऋतिक रौशन और श्वेता नंदा की नजदीकियों के चर्चे आम थे। आए दिन खबरों में दोनों की लव लाइफ को लेकर गॉसिप होती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की नजदीकियां उस वक्त बढ़ गई थीं जब श्वेता अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहने लगीं थीं। माना जाता है कि उन्होंने ऋतिक से मिलने के लिए अपने पति का घर छोड़ा था। दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज़ आने लगे थे।
कई बार साथ स्पॉट किए गए थे ऋतिक और श्वेता
जानकारी के अनुसार, एक बार ऋतिक बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। उस वक्त श्वेता उनके हाल-खबर पूंछने के लिए अक्सर उनके घर जाया करती थीं। दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया था।
खबर तो यहां तक थी कि श्वेता बहुत जल्द अपने पति से तलाक लेकर हमेशा के लिए ऋतिक की होने की तैयारी कर रहीं थीं। लेकिन उसी वक्त ऋतिक और कंगना की रिलेशनशिप की खबरों ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया था जिसके बाद श्वेता ने अपने कदम पीछे कर लिए थे।
21 की उम्र में की थी शादी
गौरतलब है, अमिताभ बच्चन ने 21 साल की उम्र में श्वेता बच्चन की शादी दिल्ली के एक मशहूर बिजनेसमैन निखिल नंदा से कर दी थी। दोनों आज एक खूबसूरती सी बच्ची के माता-पिता हैं। उसका नाम नव्या नवेली नंदा है। नव्या अपने पिता का बिजनेस संभालती हैं।