Friday, September 13, 2024

कही आपकी पार्टनर भी आपसे ये 4 बातें तो नहीं छिपा रही , आज ही जानिए नहीं तो हो जाएगी देर..

हर किसी का रवैया और बोल चाल का तरीका भिन्न होता है. ऐसे में कुछ लड़कियां होतीं है जिन्हे काम बोलना पसंद होता है वहीँ कुछ लड़कियां खुद को बोलने कंट्रोल नहीं कर पातीं. चाहे कोई लड़की कितना ही ज़्यादा बोले या कम बोले, कुछ न कुछ बातें ऐसी होती है जो लड़कियां खुल कर अपने पार्टनर नहीं बता पातीं, या यूँ कह लो की बताना नहीं चाहतीं. आइये बात करते है ऐसे विषयो की जिसपर लड़कियां अपने पार्टनर से बात नहीं करतीं.

सहेलियों की बातें

कुछ लड़कियां जिन्हे ज़्यादा बोलना पसंद वे लड़कियां तक अपने पार्टनर को अपनी सहेलियों की बातें नहीं बताती. दोस्तों के साथ बिताये समय में जो भी होतीं है, ज़्यादातर लड़कियां पार्टनर से उन बातों का ज़िक्र नहीं करतीं.

क्रश

एक लड़की अपने रिश्ते को निभाने के लिए एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगा देती है. ऐसे में हर लड़की को किसी न किसी लड़के पर फिर चाहे वह बॉलीवुड का सितारा हो या अन्य कोई, लड़किया इस बारे में कभी कोई बात नहीं करती.

दोस्तों का ज़िक्र

लड़कियां अक्सर अपने मेल फ्रेंड के बारे में कुछ भी बात करने से पहले सौ बार सोचतीं है. उनको ऐसा लगता है की ऐसा जानकर उनका पार्टनर उनसे कहीं खफा न होजाए.

एक्स का ज़िक्र

भले से ब्रेअकप के बाद लड़की मूव ऑन कर चुकी हो लेकिन उसके बावजूद अपने अतीत को पूरी तरह भूलना उतना आसान काम नहीं होता. ऐसे में कई बार को लेकर लड़किया उदास हो जाती है, मगर वे कोशिश करतीं है की उनका अतीत उनके आज पर असर न डाले. इसलिए वे अपने पार्टनर के आगे कभी अपने एक्स से जुडी बातें नहीं करतीं.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here