बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और नेक कार्यों से हर किसी का दिल जीता है। कोरोनाकाल के दौरान एक्टर ने गरीब, असहाय और जरुरतमंदों की सेवा का सिलसिला जो शुरु किया वो आज भी वैसा का वैसा ही चल रहा है।
नेक कार्यों की होती है तारीफ
आज भी लोगों की एक आवाज़ पर सोनू उनकी मदद के लिए दौड़े चले आते हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें मसीहा कहकर पुकारते हैं। सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहने वाले सोनू अपने नेक कार्यों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर अभिनेता ने कुछ ऐसा ही किया है जिसकी वजह से वे एक बार फिर चर्चाओं का केंद्रबिंदु बन गए हैं।
‘….ठंडी बियर नहीं पिलाओगे?’
बता दें, हाल ही में एक यूज़र ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर अनोखी मांग की थी जिसका अब एक्टर ने अपने जॉली अंदाज़ में जवाब दिया है। दरअसल, एक यूज़र ने एक्टर को टैग करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी। इस तस्वीर में एक व्यक्ति तख्ती पकड़े खड़ा दिख रहा है जिसपर लिखा है कि सर्दियों में कंबल दान करने वालो, गर्मियों में ठंडी बियर नहीं पिलाओगे। इस तस्वीर के साथ यूज़र ने सोनू सूद टैग करते हुए लिखा कहां हो?
एक्टर ने दिया फनी जवाब
इसपर एक्टर ने बड़े ही फनी अंदाज़ में यूज़र को जवाब दिया है जो कि अब काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। एक्टर ने लिखा बियर के साथ भुजिया चलेगी? इसके साथ सोनू ने एक लॉफिंग इमोजी भी ऐड किया है।
मालूम हो, अभिनेता का यह जवाब उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वे उनके इस ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं और उसे रीट्वीट कर रहे हैं।
पृथ्वीराज में नज़र आएंगे एक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द सोनू हम सबके बीच टीवी इंडस्ट्री के सुपरहिट शो एमटीवी रोडीज़ के सीज़न 18 को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। ऐसा पहली बार होगा जब एक्टर फिल्मी पर्दे की बजाए छोटे पर्दे पर नज़र आएंगे। इस बार शो के मेन्टोर और होस्ट सोनू सूद ही हैं। जानकारी के मुताबिक, इस शो को 8 अप्रैल यानी कि कल से टेलीकास्ट किया जाएगा जिसकी शूटिंग साउथ अफ्रीका में पूरी हो चुकी है।
इसके अलावा सोनू मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज में भी नज़र आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर जैसे तमाम स्टार्ट नज़र आएंगे। इस फिल्म में सोनू चंद्रबरदाई की भूमिका में नज़र आएंगे।