यूपी में चुनाव से पहले सियासी पारा गरम है आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच पूर्वांचल में होने जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं । 6 लेन वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को प्रधानमंत्री मोदी जनता को समर्पित करेंगे ।
लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले ही समाजवादी पार्टी से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने साईकिल लेकर नए बने हाईवे पर चढ़ गए वे यहीं नहीं रुके उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फीता भी काट दिया ।
मामले में समाजवादी पार्टी का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना की शुरुआत समाजवादी पार्टी की सरकार के समय की गई थी जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था। भाजपा हमारी परियोजनाओं को अपने नाम से प्रस्तुत कर रही है
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट – फीता लखनऊ से और कैंची दिल्ली से
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की कई फोटो शेयर की है अखिलेश यादव ने फोटो के साथ लिखा है-
“फीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई । सपा के काम का श्रेया लेने को मची है खिचम खिंचाई “
सपा इस मामले पर लगातार बयान देकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को अपनी सरकार की उपलब्धि बता रही है । और भाजपा को दूसरे के कार्यो को अपना बनाने का आरोप लगा रही है।
पीएम मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन करने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे मोदी विमान हरक्यूलिस विमान द्वारा सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे जिसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे कार्यक्रम के बाद मोदी जी हैं एक जनसभा भी संबोधित करेंगे
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे खोलेगा संभावनाओं के नए रास्ते
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। 6 लेन में बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को 8 लेन तक किया जा सकता है यह लखनऊ को कई अन्य जिलों से जोड़ेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को करीब 22496 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है ।
एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर जिले के पास करीब 3 किलोमीटर लंबा रनवे भी बनाया जा रहा है जिसे किसी भी आपात स्थिति में विमानों को उतारने के लिए प्रयोग किया जा सकता है । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साढ़े 3 घंटे में 300 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है । सरकार का मानना है कि शुरू होने के बाद प्रतिदिन 15 से 20,000 वाहन इस पर चलेंगे । यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी