Wednesday, December 4, 2024

जब राजकुमार ने धर्मेंद्र को कहा था बन्दर, तो धर्मेंद्र ने राजकुमार का कॉलर पकड़कर एक मुक्का

बॉलीवुड में ऐसी कई सारी कहानियां हैं जिनके बारे में हम और आप नहीं जानते हैं. ऐसी ही एक कहानी है बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स धर्मेंद्र और राजकुमार की. दोनों अपने समय के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक थे लेकिन दोनों के बीच एक भी नहीं बनती थी. दोनों के बीच अदावत का मामला इस कदर बढ़ गया था की एक बार धर्मेंद्र ने राजकुमार का कॉलर पकड़कर उनकी तरफ मुक्का कर लिया था.

राजकुमार ने कहा बन्दर-

ये बात है फिल्म काजल की शूटिंग के दौरान की जब राजकुमार अपने समय के बहुत ही बड़े अभिनेता हुआ करते थे. वही धर्मेंद्र उस समय उभरते हुए कलाकार थे और काम की तलाश में लगातार घूमते रहते थे. ऐसे में धर्मेंद्र को भी काजल फिल्म में काम मिल गया और राजकुमार भी उस फिल्म में थे. जब धर्मेंद्र सेट पर आए तो राजकुमार ने डायरेक्टर से कहा की ये किस पहलवान को फिल्म में ले लिया है. आपको शूटिंग करवानी है या फिर पहलवानी करवानी है. इसके बाद हँसते हुए राजकुमार ने धर्मेंद्र को बन्दर तक कह दिया था.

बस इतना कहना था की धर्मेंद्र को गुस्सा आया और उठकर वो राजकुमार की तरफ लपके। इसके बाद राजकुमार का कॉलर पकड़कर धर्मेंद्र ने उन्हें मारने का प्रयास किया और दोनों अभिनेताओं के बीच मारपीट होने ही वाली थी की बाकी लोगों ने आकर माहौल को शांत करवाया। इसके बाद लम्बे समय तक दोनों के बीच अदावत चलती रही.

जब हेमा ने तोड़ा दिल-

अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल हेमा मालिनी का हर कोई दीवाना था. उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लोग तरसते थे. कई सारे अभिनेता उनके साथ शादी करना चाहते थे. ऐसे में राजकुमार का दिल भी हेमा मालिनी पर आ गया. राजकुमार ने अपने प्रेम का इजहार किया और हेमा के लिए गुलाब के फूल भेजे। गुलाब के फूलों के साथ राजकुमार ने अपने शादी का प्रस्ताव भी हेमा मालिनी को भेज दिया लेकिन हेमा ने उसे रिजेक्ट कर दिया। हेमा ने कहा की वो राजकुमार का बहुत सम्मान करती हैं और कभी उन्हें इस नजर से नहीं देखा। इसके बाद हेमा ने धर्मेंद्र से शादी कर ली.

आज भी मशहूर है डायलॉग-

भले ही राजकुमार आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके डायलॉग लोगों की जुबां पर हैं और लोग उन्हें आज भी देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया में आज भी अक्सर राजकुमार की चर्चा होती रहती है. फिल्म तिरंगा में उनके द्वारा कहे गए एक एक शब्द लोगों को याद हैं. राजकुमार को बॉलीवुड में एक दबंग अभिनेता के तौर पर जाना जाता था.

Photo source – Indian Express

एक्टर बनने से पहले थे मुंबई पुलिस में सुपरिटेंडेंट

राजकुमार मुम्बई में 40 के दशक में आये थे। उन दिनों राजकुमार मुम्बई पुलिस में सुपरिटेंडेंट थे । बेहतरीन लुक और बुलंद आवाज के चलते कई लोगो ने उन्हें बताया कि वो हीरो जैसे दिखते है और उन्हें फिल्मों में आ जाना चाहिए ।

लोगो के कहने पर उन्होंने फिल्मों में आने की सोची और उन्हें पहली फ़िल्म मिली – रंगीली । जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा । उनकी डायलाग डिलीवरी पर जमकर तालियां बजती । खासतौर पर जानी कहने के उनके अंदाज ने लोगो का दिल जीत लिया ।

फ़िल्म सौदागर का एक दृश्य

जानी था कुत्ते का नाम

राजकुमार काफी मुँहफट और खरी खरी कहने वाले इंसान थे । जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना होती। वे अक्सर लोगो को जानी कहकर बुलाते। बताया जाता है कि जानी उनके कुत्ते का नाम था। फ़िल्म के सेट पर उनके किस्से खूब प्रसिद्ध होते। बताया जाता है कि एक निर्देशक से उन्होंने फिल्म करने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि उसने जो बालों में तेल लगाया है उसकी खुशबू उन्हें पसंद नहीं।

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here