गुजरात। कोरोना काल में युवा वोकल फॉर लोकल की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक शानदार पहल की है। छात्रों ने एक स्वदेशी घड़ी का निर्माण किया है। यह घड़ी हाथ पर बांध कर कभी भी हैंड सेनिटाइज कर सकते हैं। पॉकेट व बैग से सेनिटाइजर की बोतल निकालने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।
छात्रों ने हाथों को अच्छी तरह से सेनिटाइज करने के लिये जी-बैंड नाम की हैंड सेनिटाइजर वॉच बनाई है। सार्थक बक्शी, कार्तिक शेल्डिया, सागर ठक्कर, कारण पटेल और जागृत दवे ने प्रुफ किया है कि देश की कोई कमी नहीं है। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति नवीन सेठ ने बताया कि इस घड़ी के जरिये घर से बाहर निकलते ही हाथ सेनिटाइज कर सकते है। करीब 20 बार हाथ सेनिटाइज किए जा सकते हैं। किसी अन्य सेनिटाइजर की बोतल रखने की जरूरत नहीं होगी। में कौशल
बनाने वाले युवा इंजीनियर का कहना है कि हाथ में बंधी घड़ी का ऊपरी हिस्सा हल्का सा दबाने पर सेनिटाइजर दूसरे हाथ पर स्प्रे की तरह निकलेगा। जिससे हाथ साफ किए जा सकते है। हैंड बैंड सेनिटाइजर घड़ी के निर्माण में दो माह का समय लगा है। इस वॉच को थर्मों प्लास्टिक इल्सटोमार का प्रयोग करके बनाया गया है। बच्चों के स्कूल भी खुलने लगे हैं, ऐसे में ये हैंड बैंड सेनिटाइजर वॉच काफी मददगार साबित हो सकती है