हाथरस। कथित गैंगरेप के मामले की जांच करने एक बार फिर से सोमवार को सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची। टीम ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान कई घंटे तक टीम ने पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की।
सीबीआई टीम ने एक बार फिर मृतक किशोरी के गांव पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया है।
सीबीआई की टीम ने पीड़िता के दोनों भाइयों के साथ मुख्य आरोपी के पिता के साथ कई घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान ने एक बार फिर से घटनास्थल का दौरा किया। पूछताछ के दौरान मीडिया को दूर रखा गया।
यह है हाथरस कांड
बता दें कि 14 सितंबर को एक 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप की वारदात सामने आई। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक युवती 15 दिनों तक अस्पताल में एडमिट रही और 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई। हमलावर विपक्ष ने योगी सरकार को निशाने पर लिया गया।