Monday, January 20, 2025

सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर चलेंगे ये 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय स्टार्टअप कंपनी एवट्रिक (  EVTRIC ) मोटर्स ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Evtric Axis और Evtric Ride मार्किट में लांच कर दिए है. इनकी खासियत ये है की ये दोंनो ही स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है. जिनकी शुरुआती कीमत 65 हजार के करीब रखी गयी है. 

सिंगल चार्ज में नॉनस्टॉप 75Km चलेंगे दोनों स्कूटर    

एक्टिवा से कम कीमत में मिलने वाले ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75km चलने की क्षमता रखते है. ये दोनों ही स्कूटर स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरी ऑप्शन के साथ मार्किट में  लांच किये गये है. फ़िलहाल एवट्रिक कंपनी ने इन दोनों ही स्कूटर की प्री बुकिंग बिलकुल फ्री रखी है. इसके लिए बायर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

कंपनी के द्वारा इन स्कूटर्स को अलग-अलग चरणों में बेचा जाएगा. जिसमें पहले फेज में दिल्ली, गुरुग्राम, पुणे, औरंगाबाद, बेंगलुरु, तिरुपति और हैदराबाद में अपने स्कूटर बेचेंगी,. जिसके बाद कंपनी अन्य शहरों की तरफ रुख करेगी.

ये है खास फीचर्स 

एवट्रिक की तरफ से पेश किये गए इन दोनों स्कूटर के साथ आने वाली बेटरी की 2 साल तक की वारंटी कंपनी की तरफ से दी जा रही है. 

इस स्कूटर को फुल चार्ज के बाद अधिकतर 25km पर दोड़ाया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से इसके ऑफिशियल एप्प से कंट्रोल किया जा सकता है. 

250w की मोटर से लेश ये स्कूटर150kg वेट के साथ आसानी से दोड़ सकते है. 

सभी जरुरी सेंसर के साथ इस स्कूटर में ट्यूब लैस टायर देखने को मिलेंगे. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस स्कूटर में रिवर्स असिस्ट का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा. 

महज 65 हजार की स्टार्टिंग प्राइज में मिलने वाले ये स्कूटर कई कलर्स में अवेलिवल है.

यह भी पढ़े :- PRIYA MALIK BIOGRAPHY : जानिए कौन है वर्ल्ड रेसलिंग की चैम्पियन प्रिया मलिक

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here