Thursday, December 5, 2024

बॉलीवुड के ये 6 सितारें कर चुके है 100 करोड़ से भी ऊपर की फिल्में

दुनिया में बॉलीवुड ऐसा फिल्म मेकिंग हब है, जहाँ एक से बढकर एक दमदार फिल्में बनती रहती है. जिनमें कई फिल्में तो ऐसी होती है. जो कमाई के मामले में 100 करोड़ से भी ऊपर होती है. आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताएँगे जिन्होंने 100 करोड़ी फिल्में सबसे ज्यादा की है.

बॉलीवुड भाई जान सलमान खान (Salman Khan)

बॉलीवुड

बॉलीवुड में सलमान खान ऐसे अभिनेता है जिनके नाम से ही फिल्में हीट हो जाती है. वही इनकी एक खास बात ये भी है कि ये बिना कोई किस सीन और बेहद कम रोमांटिक सीन किये फिल्मों को ब्लोक बस्टर बना देते है. इन्होनें सबसे ज्यादा 15 100 करोड़ कमाई वाली फ़िल्में की है. जिनमें टाइगर जिंदा है, सुलतान, बजरंगी भाईजान, सुलतान, किक, एक था टाइगर, प्रेम रतन धन पायो, दबंग 2, बाडीगार्ड, रेस 3, ट्यूबलाइट, रेडी, जय हो और दबंग जैसी फ़िल्में शामिल है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड

इस लिस्ट में हमने दुसरे नम्बर पर रखा है बॉलीवुड के खिलाडी कहें जाने वाले अक्षय कुमार को जिन्होंने 14 100 करोड़ी फ़िल्में की है. जिनमें गोल्ड, एयरलिफ्ट, टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी फिल्में आती है.

अजय देवगन (Ajay Devgn)

बॉलीवुड

इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आते है अजय देवगन. जिन्होंने 11 ऐसी फ़िल्में की है जो 100 करोड़ के पार चली गयी थी. इस लिस्ट में टोटल धमाल, गोलमाल अगेन, गोलमाल 3, रेड, सिंघम, सन ऑफ सरदार, बोल बच्चन, शिवाय, सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्में शामिल है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

शाहरुख़ खान

सिल्वर स्क्रीन पर मोहब्बत के बादशाह और किंग खान कहें जाने वाले शाहरुख़ खान इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर आते है. क्योंकि इन्होने 7 फ़िल्में ऐसी की है. जिन्होंने 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. जिनमें हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, रईस, जब तक है जान, डॉन 2 और रॉवन जैसी ब्लोक बस्टर फिल्में शामिल है.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

रणवीर कपूर

संजय दत्त की बयोग्राफी वाली फिल्म संजू को उनसे बेहतर निभाने वाले रणवीर कपूर इस लिस्ट में पांचवे नम्बर पर आते है. इनकी कई फिल्मे 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई दर्ज करा चुकी है. जिनमें संजू, ऐ दिल है मुश्किल, बर्फी और ये जवानी है दीवानी जैसी हीट फिल्में शामिल है.

आमिर खान ( Amir Khan )

आमिर खान

इस लिस्ट में छठवें नम्बर पर आते है सिल्वर स्क्रीन के दिग्गज अभिनेता कहें जाने वाले आमिर खान. जिनकी पीके, दंगल, धूम 3, 3 इडियट्स और गजिनी जैसी फ़िल्में सुपरहिट होने के साथ-साथ 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है

यह भी पढ़े :- बॉलीवुड स्टार जो बचपन में लगते थे बेहद मासूम, आप भी देखिये अपने फेवरेट स्टार की तश्वीर

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here