बॉलीवुड : बॉलीवुड में फिल्मों को हीट बनाने के लिए फ़िल्म मेकर्स कोशिश करते है कि वो स्टोरी के किरदार के हिसाब से ही कास्टिंग का चुनाव करें. लेकिन कई बार कास्ट किये गए सेलेब्स बीच में फिल्म छोड़कर चले जाते है.
ऐसे में फ़िल्म मेकर्स को उनकी जगह किसी दूसरे सैलेब्स को उनका रोल देना पड़ता है. आइए जानते है सिल्वर स्क्रीन के उन सितारों के बारे में जिन्होंने फिल्म के बीच शूटिंग छोड़ दी.
अर्जुन कपूर की फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ के लिए फिल्म मेकर्स ने पहले सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया था. जिसे बाद में अर्जुन कपूर ने निभाया था. क्योंकि उस समय सुशांत सिंह राजपूत राब्ता की शूटिंग के लिए हामी भर चुके थे.
फिल्म राब्ता के लिए इसके मेकर्स ने सुशांत सिंह के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी को चुना था. लेकिन आलिया का शिड्यूल बिजी होने की वजह से उन्हें इस फिल्म के लिए मना करना पड़ा. असल में उस समय वो करण जोहर की फिल्म “शुद्धि” के लिए हामी भर चुकी थी. जो केंसल हो गयी. हालांकि तक तब मेकर्स ने कृति सेनन को सुशांत की हीरोइन बना दिया था.
संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म ‘गोलियों को रासलीला : रामलीला’ के लिए मेकर्स ने अपनी पहली पसंद रणवीर सिंह और करीना कपूर को चुना था. लेकिन जब करीना से इस फ़िल्म में काम करने की बात की गयी तो उन्होंने साफ कह दिया कि इस फिल्म में काम करने के लिए अधिकतर 100 दिन ही दे पाएंगी।
ऐसे में मेकर्स को ये लगा कि उनकी फिल्म में इससे भी ज्यादा समय लग सकता है. बाद में उन्होंने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को चुन लिया. जिन्होंने इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था.
2019 में रिलीज की गयी शाहिद कपूर की फिल्म “कबीर सिंह’ के लिए फिल्म मेकिंग टीम ने शाहिद के साथ तारा सुतारिय को चुना था. लेकिन उन्हें ‘मरजावा’ फिल्म करना ज्यादा सही लगा. बाद में ये फिल्म कियारा आडवाणी के पास चली गई. जो उनके लिए लक की बात थी. क्योंकि इस फिल्म के बाद से लोगों ने उन्हें पहले से ज्यादा फॉलो करना शुरू कर दिया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर कपूर ने बताया था कि जोधा अकबर के लिए सबसे पहले उन्हें ही साइन किया था. लेकिन इसके लिए उन्होंने मना कर दिया. बाद में ये फिल्म हृतिक रोशन के पास चली गयी. जिन्होंने इस फिल्म में अकबर के किरदार को बखूबी निभाया भी था.
यह भी पढ़े :- बॉलीवुड: जींस पर सनातन का ज्ञान देने वाली कंगना अपनी ही ड्रेस पर हुई ट्रोल