इस तस्वीर को गौर से देखिए और देखने के बाद थोड़ा दिमाग पर जोर डालिए की क्या आप इन्हें पहचानते हैं. टूटे हुए दांत वाली ये बच्ची और उसे कंधे में बैठाने वाली ये दूसरी मासूम लड़की आज के समय में बॉलीवुड की हॉट दीवा बन चुकी हैं. दोनों बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम हैं. इनमें से एक तो आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती है.
चलिए हम बता देते हैं-
अगर आप थोड़ा सा दिमाग पर जोर डालेंगे तो समझ आएगा की टूटे दांत वाली बच्ची बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना है. वही सुहाना जिसके कंधे में बैठी हुई हैं वो लड़की चंकी पांडेय की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडेय है. अब तो आपको भी समझ आ ही गया होगा। ये दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं और आए दिन सोशल मीडिया में इन दोनों की तस्वीरें आती रहती हैं. सुहाना और अनन्या को कई मौकों पर साथ देखा गया है. अक्सर दोनों पार्टीज में भी साथ दिखाई देती हैं.
दोनों हैं बेस्ट फ्रेंड्स-
आपको बता दें की शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय दोनों की बेस्ट फ्रेंड्स हैं. बॉलीवुड के गलियारों में इनकी दोस्ती के खूब चर्चे होते हैं. हाल ही में हुई एक पार्टी में दोनों साथ दिखाई दी थीं. अनन्या के अलावा शनाया कपूर भी सुहाना खान की अच्छी दोस्त हैं. कई बार तीनों एक साथ देखी जा चुकी हैं।
होगा डेब्यू-
सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज़ में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अगस्त्य नंदा और ख़ुशी कपूर हैं. आपको बता दें की ख़ुशी कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की छोटी बहन हैं. इन तीनों की आने वाली फिल्म का पोस्टर अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया था.
कई स्टार किड्स करेंगे डेब्यू-
बॉलीवुड में कई सारे स्टार किड्स लाइन अप हैं जो डेब्यू करने वाले हैं. इसमें शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान जैसे कई बड़े नाम हैं. इसके अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें भी लगातार आ रही हैं. हालाँकि आर्यन खान जल्द ही करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने वाली है और खुद करण इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। यह मसालेदार भरपूर होगी। फिल्म को लेकर बॉलीवुड का एक तबका काफी उत्साहित है.