बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। रोमांटिक एक्टर्स की सूची में इमरान का नाम सबसे टॉप पर रहता है। इंडस्ट्री में उन्हें सीरियल किसर कहकर भी बुलाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह टैग उन्हें किस फिल्म की वजह से मिला था?
‘सीरियल किसर’
बता दें, साल 2012 में आई फिल्म राज़ 3 में एक्टर को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ देखा गया था। इस फिल्म में इमारन ने अभिनेत्री के साथ फिल्म इतिहास का सबसे लंबा किस सीन दिया था। इसके बाद फैंस ने उन्हें सीरियल किसर का टैग दे दिया था।
इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में इस तरह के सीन्स दिए थे, जिनमें वे अभिनेत्रियों को किस करते हुए नज़र आए थे। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान इमरान से जब उनके बेस्ट और वर्स्ट किसिंग सीन्स को लेकर सवाल किया गया था उस वक्त एक्टर ने जवाब दिया था कि ‘मर्डर 2’ में जैकलीन फर्नांडीस के साथ उन्होंने सबसे अच्छा किसिंग सीन फिल्माया था। वहीं, एक्टर का वर्स्ट किस फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत के साथ था।
‘मुझे कैमरा फेस करने से डर लगता था’
सोशल मीडिया पर चुंबन देवता के नाम से मशहूर इमरान हाशमी आज फिल्मों में इंटिमेट सीन्स देने से नहीं कतराते हैं। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें कैमरे के सामने आने से डर लगता था। इस बात का खुलासा एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। एक समाचार चैनल से अपने करियर को लेकर बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि शुरुआत में उन्हें कैमरा फेस करने में डर लगता था। उन्हें डर लगता था कि लोग उन्हें जज करेंगे।
इमरान ने कहा था कि, मुझे कैमरा फेस करने से डर लगता था। मुझे डर था कि लोग जज करेंगे। इसी डर की वजह से मैंने अपना नाम भी बदल लिया था।
पंडित के कहने पर बदल लिया था नाम
एक्टर ने बताया था कि एक बार उनकी मुलाकात एक पंडित से हुई थी उसने उन्हें सलाह दी कि या तो वे अपना नाम फरहान कर लें या नाम में एक ‘a’ और जोड़ लें। पंडित की सलाह पर उन्होंने अपना नाम फरहान कर लिया। साल 2001 में वे ‘ये जिंदगी का सफर’ नाम की फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे थे लेकिन प्रोड्यूसर ने उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने अपना नाम फिर इमरान रख लिया और उसमें ‘a’ जोड़ दिया। 2 सालों तक एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया। साल 2003 में उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई जिसका नाम ‘फुटपाथ’ था। इस फिल्म से इमरान ने इंडस्ट्री में डेब्यू तो किया लेकिन यह फिल्म पूरी तरह से पिट गई।
इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी वे स्ट्रगल करते रहे जिसका नतीजा ये रहा कि उन्हें ‘मर्डर’, ‘जहर’, ‘आशिक बनाया आपने, ‘गैंगस्टर’ और ‘आवारापन’ जैसी फिल्में करके अपना नाम चमकाने का मौका मिला। इन फिल्मों के गानों ने एक्टर को अलग ही पहचान दिलाई। उनकी फिल्मों के ज्यादातर गाने सुपरहिट रहे।
खिलाड़ी कुमार की फिल्म में आएंगे नज़र
मालूम हो कि, बहुत जल्द एक्टर फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन अभिनेता अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। हाल ही में इमरान ने खिलाड़ी कुमार के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी। इस तस्वीर के जरिये उन्होंने बताया था कि वे दोनों इस वक्त उनकी आगामी फिल्म सेल्फी की शूटिंग शुरु कर चुके हैं। बता दें, इस फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी नज़र आएंगी।
इमरान मना रहे जन्मदिन
गौरतलब है, आज एक्टर अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया फैंस उन्हें भर-भरके बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड स्टार्स भी एक्टर के बर्थडे पर उन्हें विश करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।