यूं तो ट्विंकल खन्ना एक्टिंग की दुनिया से काफी लंबे वक्त से गायब हैं। इसके बावजूद एक्ट्रेस हर वक्त सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसकी वजह है उनके द्वारा लिखे जाने वाले कॉलम। दरअसल, एक्ट्रेस अब एक कॉलमनिस्ट में तब्दील हो चुकी हैं। उन्हें अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए देखा जाता है।
ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया फिल्म का मज़ाक
इसी कड़ी में अभिनेत्री ने सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसपर अब हंगामा होने लगा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने मिसेज़ फनी बोन्स नाम अपने हालिया कॉलम में कश्मीर फाइल्स का मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने लिखा कि, ”एक प्रोड्यूसर के ऑफिस में मीटिंग के दौरान मुझे बताया गया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को श्रद्धांजलि देते हुए नई फिल्मों के टाइटल रजिस्टर करवाए जा रहे हैं। चूंकि बड़े शहरों पर पहले ही दावे किए जा चुके हैं, इसलिए अब गरीब लोग अंधेरी फाइल्स, खार-डंडा फाइल्स और यहां तक की साउथ बॉम्बे फाइल्स जैसे नाम रजिस्टर करवा रहे हैं। मैं सोच रही हूं कि क्या मेरे सहकर्मी अब भी खुद को फिल्ममेकर कहेंगे या इन सब फाइलिंग के साथ, वो भी ओरिजिनल नेशनलिस्ट मनोज कुमार की तरह क्लर्क बन गए हैं।”
इस लेख में एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि वे पिछले कई दिनों से नेल फाइल्स बनाने की सोच रही हैं। उन्होंने अपने इस आइडिया के विषय में अपनी मां डिंपल कपाड़िया से भी बातचीत की है।
मालूम हो, एक्ट्रेस के इस बयान पर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। यूजर्स उनके द्वारा दिए गए असंवेदनशील बयानों पर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।
फिल्म में दर्शाया गया कश्मीरी पंडितों का दर्द
गौरतलब है, कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और वीभत्सता की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ऐसी फिल्म तैयार की है जिसने सभी का दिल जीत लिया है। इस फिल्म का नाम द कश्मीर फाइल्स है।
इस फिल्म की कहानी उन घटनाओं से प्रेरित है जो किसी ज़माने में कश्मीर में घटी थीं। जिहाद के नाम पर कट्टरपंथियों ने कैसे कश्मीरी हिंदुओं और खासकर पंडितों को कश्मीर छोड़कर जाने के लिए मजबूर कर दिया था, इस वीभत्सता का नाट्य रुपांतरण इस फिल्म के जरिये दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है।
फिल्म ने की 250 करोंड़ की कमाई
चुनिंदा कॉन्सेप्ट की वजह से इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस के ज्यादातर रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने कमाई के मामले में हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बच्चन पांडे को भी पछाड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म बहुत कम समय में 250 करोंड़ रुपयों की कमाई कर ली है।