बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी आउटफिट और उटपटांग हरकतों के लिए फेमस हैं. आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करती हैं जिससे उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ता है, बावजूद इसके हर दिन नए गेटअप के साथ अपने फैंस के सामने हाजिर हो जाती है.
उर्फी जावेद सोशल मीडिया का एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई ना जनता हो, ऐसा शायद ही कोई दिन होगा जिस दिन उर्फी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इंप्रेस करने के लिए कोई हरकत ना करें. उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस बार वे अपनी उटपटांग ड्रेस के लिए नहीं वायरल हो रही हैं ,बल्कि सेल्फी लेने के चक्कर में सड़क पर अपनी ऐसी चीज फेकने के लिए जो उनके बेहद करीब है.
उर्फी जावेद के इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक्ट्रेस एक फूल का फोटो निकाल रही हैं, और फोटो लेने के चक्कर में फूल फेकने के बजाए गलती से अपना फोन फेक देती हैं, तभी उस फोन पर से एक स्कूटी चली जाती है, उर्फी देखती रह जाती हैं. उर्फी का ये वीडियो वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. किसी ने लिखा “मेम आप को नया फोन दिला देंगे बस आप मेरी गर्ल फ्रेंड बन जाओ दूसरे यूजर्स ने लिखा “पागल हो गई है क्या” एक और ने लिखा “रीयल नही डमी फोन है”.
अगर अब तक आपने नहीं देखा वीडियो तो आप भी देख लीजिए उर्फी का नया कारनामा
उर्फी जावेद भले ही एक बड़ी एक्ट्रेस ना हो , लेकिन किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं सोशल मीडिया पर इनकी फैंस फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं. सोशल मीडिया सेंसेशन कही जाने वाली उर्फी इंटरनेट पर अपनी अतरंगी कपड़े और विवादों के कारण छाई रहती हैं, ट्रोलर्स की परवाह ना करते हुए अपने ऑफिशियल अकाउंट पर कुछ ऐसा पोस्ट कर देती है को वायरल हो जाता है.
उर्फी की ड्रेसिंग सेंस की तो बात ही अलग है इनके ड्रेसिंग सेंस के आगे तो बड़े बड़े डिजाइनर फीके नजर आते हैं ऐसी कौन सी चीज नही होगी जिससे उर्फी अपनी ड्रेस ना बनाई हो.
अपनी इन हरकतों से जहां एक तरफ लोगों को एंटरटेन करती हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें ट्रोलर्स का भी शिकार होना पड़ता है, लेकिन उर्फी कहती हैं मुझे किसी की कोई परवाह नहीं मैं अपनी लाइफ अपने तरीके से जीती हूं.
फैंस को भी इंतजार रहता है कि आज उर्फी क्या नया करने वाली हैं.