उर्फी जावेद इस बार क्या नया करने वाली हैं इस बात का इंतजार मीडिया के साथ साथ उनके फैंस को भी रहता है, उर्फी कुछ भी करें वह वायरल हो जाता है, अपनी उटपटांग हरकतों और आउटफिट से सभी का अटेंशन अपनी तरफ करने में माहिर हैं उर्फी। एक बार फिर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस बार अपने ड्रेसेस से जादू बिखरने के लिए नहीं बल्कि वड़ा पाव की वजह से सुर्खियों में छाई हैं।
उर्फी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड लुक की वजह से सोशल मीडिया संसेशन बन चुकी उर्फी का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमे उर्फी सड़क पर वड़ा पाव खा रही है और साथ ही मीडिया को भी वड़ा पाव ऑफर कर रही हैं। बारिश के मौसम में उर्फी सबको वड़ा पाव पार्टी दें रही हैं।
उर्फी जावेद को बेहद हॉट आउटफिट में मुंबई की सड़कों पर वड़ा पाव खाते देख यूजर्स को उनका ये अंदाज रास नहीं आया। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, एक यूजर्स ने उनके कपड़े पर निशाना साधते हुए कहा कपड़े तो ढंग के पहन लिया करो, दूसरे ने लिखा “वड़ा पाव पार्टी”. एक और यूजर्स ने लिखा “ये क्या मुंबई की सड़कों पर घूमती रहती है”। बहुत से लोगों से उनके इस अंदाज को पसंद करते हुए लिखा है “दिल की बहुत अच्छी हैं उर्फी” दूसरे ने लिखा “उर्फी बहुत दयालु हैं.” ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रोलर्स ने इनपर निशाना साधा हो पहले भी कई बार अपनी उटपटांग ड्रेस और हरकतों के लिए ट्रोल हो चुकीं हैं।
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेज से ज्यादा आज लाइमलाइट में रहती हैं, इनका वीडियो आते ही वायरल हो जाता है, लेकिन कई बार एक्ट्रेस को सोशल मीडिया यूजर्स से खरी खोटी भी सुननी पड़ती है, लेकिन उर्फी किसी की परवाह नहीं करती है और आए दिन अतरंगी अंदाज में आकर सुर्खियों में छा जाती हैं।
अभी हाल में ही उर्फी अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में आई थीं जिसमे उन्होंने फॉइल पेपर से डिजाइन कर कपड़े पहने हुए मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई थीं , जिसके बाद उर्फी का ये वीडियो खूब वायरल हुआ।